तीन लोगों की होगी बहाली

* जिला अनुकंपा समिति ने दी हरी झंडीशेखपुरा : जिला अनुकंपा समिति ने सर्वसम्मति से तीन लोगों की बहाली को हरी झंडी दे दी है. शेखपुरा के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समिति की बैठक में चार मामले सामने आये. समिति की बैठक में उपविकास आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, एसडीओ सुबोध कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

* जिला अनुकंपा समिति ने दी हरी झंडी
शेखपुरा : जिला अनुकंपा समिति ने सर्वसम्मति से तीन लोगों की बहाली को हरी झंडी दे दी है. शेखपुरा के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समिति की बैठक में चार मामले सामने आये. समिति की बैठक में उपविकास आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, एसडीओ सुबोध कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी योगेंद्र पाठक, स्थापना के प्रभारी इज्जतवा हुसैन आदि उपस्थित थे.

बैठक की जानकारी देते हुए इज्जतवा हुसैन ने बताया कि सेवा काल में असामयिक मौत पर अरियरी के अंचल निरीक्षक रामनारायण प्रसाद की पुत्री अनु प्रभा को लिपिक पद पर बहाली की गयी है, जबकि श्री कृष्ण जनाना अस्पताल में कार्यरत रात्रि प्रहरी स्व दशरथ राम की पुत्री पूजा कुमारी को कार्यालय सहायक पद पर बहाल किया गया है. जिले के बाहर कटिहार में कार्यरत पुलिस जवान स्व ईशो राम की विधवा पिंकी देवी की भी बहाली की गयी.

समिति के सामने विचार के लिए आये सरकारी कर्मी यतींद्र कुमार के आश्रित को अनुकंपा पर बहाली को फिलहाल टाल दिया गया है और इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का निर्णय लिया गया. अनुकंपा पर नौकरी की दावेदार यतींद्र कुमार की पुत्री मात्र इंटर पास थी और सरकारी नियमों के अनुसार उसकी बहाली चतुर्थ वर्ग पर ही संभव थी. उसके स्नातक कर लेने के बाद ही उसकी बहाली लिपिक पद पर की जा सकती है. समिति द्वारा उसे पूरे मामले पर विचार करने का समय दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version