24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खपत के अनुरूप करें बिजली बिलिंग

शेखपुरा : कार्यपालक अभियंता ने बिजली खपत के अनुरूप बिजली विपत्र बिलिंग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में 50-60 लाख यूनिट बिजली खपत है, लेकिन बिजली विपत्र की बिलिंग मात्र 19-20 लाख यूनिट का है. वहीं मात्र 10 लाख यूनिट प्रतिमाह का ही विपत्र की राशि का भुगतान […]

शेखपुरा : कार्यपालक अभियंता ने बिजली खपत के अनुरूप बिजली विपत्र बिलिंग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में 50-60 लाख यूनिट बिजली खपत है, लेकिन बिजली विपत्र की बिलिंग मात्र 19-20 लाख यूनिट का है.

वहीं मात्र 10 लाख यूनिट प्रतिमाह का ही विपत्र की राशि का भुगतान हो पा रहा है, जो चिंता का विषय बना हुआ है. कार्यपालक अभियंता ने बिजली कनेक्शन में तेजी लाने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में कनीय अभियंता के अनुशंसा के बाद सहायक अभियंता से अनुमति मिलने के बाद उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन दिया जाता था. इसमें महीनों तक उपभोक्ताओं को कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता था. अब बिजली कनेक्शन का सारा अधिकार कनीय अभियंता को दे दिया गया है और एक सप्ताह में सारा प्रक्रिया पूरी कर उपभोक्ता को कनेक्शन दिया जाना है.

कनेक्शन में हो रहे विलंब के कारण ही समय पर उपभोक्ता के घरों में मीटर नहीं लग पाता है. इन कारणों के कारण ही बिजली का खपत होने के बाद भी बिजली विपत्र का बिलिंग कम हो रहा है. वहीं चोरी से बिजली भी जलायी जा रही है. इसे रोकने के लिए कठोर कदम उठाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें