शेखपुरा के मजदूर की जोधपुर में करेंट से मौत
शेखपुरा : रविवार की दोपहर शेखपुरा के चांदी वृंदावन गांव निवासी 30 वर्षीय जयराम उर्फ साजन मांझी की मौत राजस्थान के जोधपुर शहर में करेंट लगने से हो गयी. दूरभाष पर जब मृतक के भाई उमेश मांझी ने घटना की सूचना चांदी गांव में रह रहे पिता सौदागर मांझी को दी, तो वे दहाड़ मार […]
शेखपुरा : रविवार की दोपहर शेखपुरा के चांदी वृंदावन गांव निवासी 30 वर्षीय जयराम उर्फ साजन मांझी की मौत राजस्थान के जोधपुर शहर में करेंट लगने से हो गयी. दूरभाष पर जब मृतक के भाई उमेश मांझी ने घटना की सूचना चांदी गांव में रह रहे पिता सौदागर मांझी को दी, तो वे दहाड़ मार कर रो पड़े. पीड़ित पिता ने बताया कि प्रत्येक साल उनका पुत्र जोधपुर मजदूरी करने जाता था.
इस वर्ष भी अपने भाई व अन्य ग्रामीणों की साथ गया था. करीब आठ दिन पूर्व ही वह काम पर जोधपुर गया था. इसी क्रम में ठेकेदार की लापरवाही के कारण करेंट लगने से उसकी मौत हो गयी. रविवार को जब वह भवन निर्माण में मजदूरी कर रहा था, तो अचानक शॉर्ट सर्किट के बाद करेंट का शिकार हो गया.
कार्य स्थल पर तार की जर्जर हालत से रविवार को यह हादसा हुआ. पीड़ित पिता ने बताया कि आरके इंटरप्राइजेज, जोधपुर के अधिकारी का जयपुर निवासी रामाकांत सिंह से मुआवजे की मांग पर दाह संस्कार के लिए 25 हजार रुपये का भुगतान किया गया. घटना को लेकर पीड़ित परिवार सदमे में है.