एक्सपायरी दवा देनी पड़ी महंगी

शेखपुरा : सिविल सर्जन को एक्सपायरी दवा देना दुकानदार को महंगा पड़ा. सिविल सर्जन गोविंद प्रसाद तंबाकूवाला के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर अभय सिंह यादव ने छापेमारी शुरू की है. सिविल सर्जन ने बताया कि ब्लड प्रेसर की बीमारी से ग्रसित होने के कारण लोसर टेबलेट मंगवाया था. परंतु, गिरिहिंडा के समीप गंगा मेडिकल नामक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

शेखपुरा : सिविल सर्जन को एक्सपायरी दवा देना दुकानदार को महंगा पड़ा. सिविल सर्जन गोविंद प्रसाद तंबाकूवाला के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर अभय सिंह यादव ने छापेमारी शुरू की है. सिविल सर्जन ने बताया कि ब्लड प्रेसर की बीमारी से ग्रसित होने के कारण लोसर टेबलेट मंगवाया था. परंतु, गिरिहिंडा के समीप गंगा मेडिकल नामक दुकान के दवा विक्रेता ने मार्च माह में ही एक्सपायर दवा दे दी. वहीं बिल मांगने पर बिल भी नहीं दिया.

* ड्रग इंस्पेक्टर को लगायी फटकार
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन ने ड्रग इंस्पेक्टर को जम कर फटकार लगायी. साथ ही जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे एक्सपायरी दवा की बिक्री को लेकर जम कर छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने गंगा मेडिकल हॉल में घंटों छापेमारी अभियान चलाया.

ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि छापेमारी के दौरान सभी दवाएं सही पायी गयी, जबकि कागजातों की जांच जारी है. सिविल सर्जन ने बताया कि किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर सीधे प्राथमिकी की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version