स्वास्थ्य बीमा के तहत दावा जांच के दायरे में
शेखपुरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निजी क्लिनिकों में इलाज के बाद बीमा कंपनी से किये गये दावे जांच के दायरे में आ गये हैं. शेखपुरा के जिलाधिकारी ने मंगलवार को समन्वय समिति की बैठक में इस आशय की बात सामने आने पर निर्देश जारी किया है. सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र […]
शेखपुरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निजी क्लिनिकों में इलाज के बाद बीमा कंपनी से किये गये दावे जांच के दायरे में आ गये हैं. शेखपुरा के जिलाधिकारी ने मंगलवार को समन्वय समिति की बैठक में इस आशय की बात सामने आने पर निर्देश जारी किया है. सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव ने बताया कि शेखपुरा के एक निजी क्लिनिक डॉ के पुरुषोत्तम द्वारा इलाज के बदले बीमा कंपनी से 10 लाख से ज्यादा रुपयों के भुगतान का दावा किया है.
मोटी रकम पर जिलाधिकारी की नजर चली गयी है. उन्होंने इस मामले में शेखपुरा के एसडीओ सुबोध कुमार की अध्यक्षता में एक जांच दल का गठन किया है. इसमें शेखपुरा के औषधी निरीक्षक अजय कुमार यादव की जांच में मदद के लिए शामिल किया गया है.
गौरतलब है कि 30 रुपये के मामूली वार्षिक प्रीमियम पर सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर कर रहे परिवार को निजी अस्पतालों में 30 हजार रुपये तक के इलाज की सुविधा प्राप्त है. शेखपुरा में बीमा कंपनी आइसीआइसीआइ लेंबार्ड को अधिकृत किया गया है.