14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपाइयों ने दिखायी ताकत

* बंद का कहीं रहा व्यापक असर, तो कहीं खुली रहीं दुकानेंशेखपुरा : राजग गठबंधन में टूट के बाद राज्यव्यापी विश्वासघात दिवस की सफलता को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद को लेकर अपनी पूरी सक्रियता दिखाई. मंगलवार को बंद का बाजार पर असर दिखा वहीं शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर भी कार्यकर्ताओं ने हावड़ा-गया एक्सप्रेस को […]

* बंद का कहीं रहा व्यापक असर, तो कहीं खुली रहीं दुकानें
शेखपुरा : राजग गठबंधन में टूट के बाद राज्यव्यापी विश्वासघात दिवस की सफलता को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद को लेकर अपनी पूरी सक्रियता दिखाई. मंगलवार को बंद का बाजार पर असर दिखा वहीं शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर भी कार्यकर्ताओं ने हावड़ा-गया एक्सप्रेस को बाधित किया.

भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार एवं पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपाई कार्यकर्ता पहले तो मोटरसाइकिल मार्च निकाल कर विश्वासघात दिवस को लेकर बंद का समर्थन मांगा. इसके बाद शहर के बाइपास तीन मुहानी से लेकर चांदनी चौक, कटरा बाजार, लालबाग, बुधौली बाजार, गोल्डेन चौक एवं स्टेशन रोड में पैदल मार्च निकाल कर बंद की सफलता को लेकर घूमते रहे. कार्यकर्ताओं ने भाजपा समर्थित इलाकों में स्वेच्छा पूर्ण बंद को शत-प्रतिशत सफलता की बात कही है.

वहीं शहर के पटेल चौक, गिरिहिंडा बाजार, स्टेशन रोड में बंद का असर देखा गया. इस मौके पर मंगलवार की सुबह छह बजे से लेकर दोपहर तक भाजपाई विश्वासघात दिवस के समर्थन में नारेबाजी करते रहे.

इस मौके पर भाजपा के मीडिया प्रभारी संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, नगर अध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ पिंटू कुमार विभूति सिंह, रजनीश गौतम, डॉ. के. स्वयंभू, हिमांशु कुमार, मनिकांत कुमार, मोहन सिंह, अरविंद प्रसाद, गोपाल गोयल, चुनचुन सिंह, नितिंजय कुमार, देव कुमार, अशोक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

भाजपा नेताओं ने कहा कि बिहार में राजग गठबंधन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने क्षुद्म लालच के चलते बलि दे दी. उन्होंने बिहार की आवाम की भावनाओं को पल भर के लिए भी सोचने की जरूरत नहीं समझी. नेताओं ने मंगलवार को पहली बार खुद को विपक्ष की भूमिका में सड़कों पर अपने सहयोगी रह चुके जदयू व नीतीश सरकार के नीतियों के खिलाफ जनसमर्थन के लिए बंद की सफलता में अपनी ताकत झोंक दी.

इधर बंद के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर गश्ती दल, दंगा नियंत्रण दल व दंडाधिकारियों की तैनाती जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी मीनू कुमारी के नेतृत्व में की गयी.

* भाजपा-जदयू के कार्यकर्ता भिड़े
भाजपा द्वारा विश्वासघात दिवस को लेकर बिहार बंद के दौरान भाजपा व जदयू कार्यकर्ताओं में आपसी विवाद को लेकर राजद नेता जिलाध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, जिला प्रवक्ता विजय सम्राट, सतपाल यादव, रंजीत सिंह उर्फ बुद्धन भाई ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा व जदयू में अपराधियों का जमावड़ा है.

उसी का परिणाम है कि आज बंद के दौरान दोनों दल के कार्यकर्ताओं के बीच लाठियां भांजी गयी. नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने भाषणों में अपने कार्यो से पूरे विश्व में बिहार को गौरवान्वित करने का डंका पीटते है. वहीं उनके कार्यकर्ता सड़कों पर गुंडागर्दी करते फिर रहे है. इन दल को विकास से न तो मतलब है और न ही बिहार की अस्मिता से दोनों दलों के कार्यकर्ताओं की करतूत से पूरे देश में बिहार शर्मशार हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें