बरबीघा (शेखपुरा) : अपनी शादी के महज तीन साल के भीतर दो संतानों की मां बनने के बावजूद अपने पति के दुर्व्यवहार से ऊब कर नगर पंचायत की एक महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया. तलाक देने के पूर्व समाज और परिवार के लोगों द्वारा लाख समझाने का भी कोई प्रभाव विवाहिता पर नहीं पड़ा.
विवाहिता सरमेरा प्रखंड के सरमेरा गांव निवासी प्रमोद प्रसाद की बेटी जूली कुमारी ने अपने पति विकास कुमार पर दुर्व्यवहार एवं निकम्मेपन का आरोप लगाया. पति विकास कुमार बरबीघा के फैजाबाद मोहल्ले के श्यामसुंदर महतो का बेटा है.
मोहल्लावासियों ने बताया कि 27 अप्रैल 2010 में हुई दोनों की शादी के बाद कुछ दिनों के तक दोनों के बीच संबंध सामान्य रहा. दोनों को एक पुत्र और एक पुत्री भी हुए. परंतु आवश्यकता से कम पैसे कमाना और घर में रह कर पत्नी को प्रताड़ना देने से ऊबने के कारण जूली ने यह निर्णय लिया.
बुधवार को तलाकनामे के कागजात को विकास कुमार के पिता श्यामनंदन महतो को सुपुर्द करने के लिए आये प्रमोद कुमार डबडबी आंखों से अपनी बदकिस्मती पर रो रहे थे, परंतु बेटी जूली कुमारी के हठ के आगे उनका कोई चारा नहीं चल पा रहा था.