शेखपुरा : चैतन्य बालिका उत्प्रेरण केंद्र की बालिकाओं ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक के साथ 10 पदक जीतने में सफलता पायी. चैतन्य केंद्र का संचालन मारिया आश्रम में किया जाता है. जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में केंद्र की बालिकाओं ने परचम लहराया.
रविवार को केंद्र पर एक सादा समारोह का आयोजन कर इन बालिकाओं के बीच इनाम बांटे गये. विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमर कुमार के साथ-साथ केंद्र की संचालिका निदेशक सिस्टर मारिया उदिया और सिस्टर अमृता भी उपस्थित थी.
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्र काजल कुमारी, पल्लवी कुमारी, संतोषी कुमारी तथा बरखा को स्वर्ण पदक दिया गया तथा सविता कुमारी, खुशबू कुमारी, नीतू कुमारी को रजत पदक दिया गया. दो बालिकाएं पूनम कुमारी और सुलेखा को कांस्य पदक दिया गया.
इस अवसर पर उदिया ने मार्शल आर्ट की खूबियों की चर्चा की तथा इसके गुर सीखने से बालिकाओं के सुरक्षा संबंधी आत्म बल बढ़ने की भी बात बतायी. उन्होंने ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमर कुमार की भी तारीफ की, जिसकी अथक मेहनत से बालिकाओं ने यह मुकाम हासिल किया. सिस्टर ने बालिकाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की, जिन्होंने केंद्र का नाम रोशन किया.