17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष ने घटिया निर्माण पर लगायी रोक

बरबीघा (शेखपुरा) : मौसम की मार और सांप-बिच्छू के प्रकोप से बचने के लिए विगत कई दशकों से आवास के लिए जद्दोजहद कर रहे स्थानीय पुलिसकर्मियों को भले ही नये भवन के निर्माण आरंभ ने राहत दी हो पर ठेकेदार द्वारा अन्य सरकारी भवनों की तरह ही इसके निर्माण को भी समेटने पर स्थानीय कर्मियों […]

बरबीघा (शेखपुरा) : मौसम की मार और सांप-बिच्छू के प्रकोप से बचने के लिए विगत कई दशकों से आवास के लिए जद्दोजहद कर रहे स्थानीय पुलिसकर्मियों को भले ही नये भवन के निर्माण आरंभ ने राहत दी हो पर ठेकेदार द्वारा अन्य सरकारी भवनों की तरह ही इसके निर्माण को भी समेटने पर स्थानीय कर्मियों में काफी रोष है.

रविवार को थानाध्यक्ष मैथिलीशरण ने पत्रकारों को बुला कर भवन निर्माण में इस्तेमाल किये जा रहे सामग्री की गुणवत्ता दिखाते हुए निर्माण की जिम्मेवारी निभा रहे लोगों को कड़ी फटकार लगायी. मैथिलीशरण ने प्राक्कलित सामग्री की जगह गुणवत्ताहीन सामग्री का इस्तेमाल कर जारी निर्माण पर तत्काल कार्य रोकने का आदेश देकर किये जा रहे मनमानी को विभाग को सूचित करने की चेतावनी दी.

मैथिलीशरण ने बताया कि विगत कुछ सप्ताह पूर्व भी निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की सामग्री से करवाये जा रहे निर्माण पर ठेकेदारों को कहा गया पर स्थानीय मालदह गांव निवासी ठेकेदार की मनमानी रूक नहीं रही है, जिसके कारण रविवार को उन्हें ये कदम उठाना पड़ा. थानाध्यक्ष मैथिलीशरण ने बताया कि घटिया भवन निर्माण की यह सूचना दे विभागीय उच्चधिकारियों एवं संबंधित विभाग को भेजी रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें