थानाध्यक्ष ने घटिया निर्माण पर लगायी रोक

बरबीघा (शेखपुरा) : मौसम की मार और सांप-बिच्छू के प्रकोप से बचने के लिए विगत कई दशकों से आवास के लिए जद्दोजहद कर रहे स्थानीय पुलिसकर्मियों को भले ही नये भवन के निर्माण आरंभ ने राहत दी हो पर ठेकेदार द्वारा अन्य सरकारी भवनों की तरह ही इसके निर्माण को भी समेटने पर स्थानीय कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

बरबीघा (शेखपुरा) : मौसम की मार और सांप-बिच्छू के प्रकोप से बचने के लिए विगत कई दशकों से आवास के लिए जद्दोजहद कर रहे स्थानीय पुलिसकर्मियों को भले ही नये भवन के निर्माण आरंभ ने राहत दी हो पर ठेकेदार द्वारा अन्य सरकारी भवनों की तरह ही इसके निर्माण को भी समेटने पर स्थानीय कर्मियों में काफी रोष है.

रविवार को थानाध्यक्ष मैथिलीशरण ने पत्रकारों को बुला कर भवन निर्माण में इस्तेमाल किये जा रहे सामग्री की गुणवत्ता दिखाते हुए निर्माण की जिम्मेवारी निभा रहे लोगों को कड़ी फटकार लगायी. मैथिलीशरण ने प्राक्कलित सामग्री की जगह गुणवत्ताहीन सामग्री का इस्तेमाल कर जारी निर्माण पर तत्काल कार्य रोकने का आदेश देकर किये जा रहे मनमानी को विभाग को सूचित करने की चेतावनी दी.

मैथिलीशरण ने बताया कि विगत कुछ सप्ताह पूर्व भी निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की सामग्री से करवाये जा रहे निर्माण पर ठेकेदारों को कहा गया पर स्थानीय मालदह गांव निवासी ठेकेदार की मनमानी रूक नहीं रही है, जिसके कारण रविवार को उन्हें ये कदम उठाना पड़ा. थानाध्यक्ष मैथिलीशरण ने बताया कि घटिया भवन निर्माण की यह सूचना दे विभागीय उच्चधिकारियों एवं संबंधित विभाग को भेजी रही है.

Next Article

Exit mobile version