मुकदमा उठाने की मिल रही धमकी
* महायज्ञ के दौरान चाट का पैसा मांगने पर की थी जम कर पिटाई* शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष पर आरोपितों को शह देने का लगाया आरोपशेखपुरा : शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के नीमी गांव में आयोजित महायज्ञ के दौरान चाट का पैसा मांगने पर दबंगों द्वारा विक्रेता एवं उनके परिजनों की बर्बरतापूर्वक पिटाई के बाद अब मुकदमा उठाने […]
* महायज्ञ के दौरान चाट का पैसा मांगने पर की थी जम कर पिटाई
* शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष पर आरोपितों को शह देने का लगाया आरोप
शेखपुरा : शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के नीमी गांव में आयोजित महायज्ञ के दौरान चाट का पैसा मांगने पर दबंगों द्वारा विक्रेता एवं उनके परिजनों की बर्बरतापूर्वक पिटाई के बाद अब मुकदमा उठाने की लगातार धमकी दी जा रही है.
पीड़ित के पिता ललन साव ने बताया कि नीमी गांव में उसे घर से निकल कर कहीं आने-जाने के दौरान अभियुक्त शिशुपाल सिंह एवं भीम सिंह के द्वारा मुकदमा नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी पुत्र विशाल कुमार के सिर में गंभीर चोट से अक्सर उसे चक्कर आ जाता है.
थाने में जब अभियुक्तों पर कार्रवाई के लिए फरियाद लगाते हैं तब थानाध्यक्ष कोई रुचि नहीं दिखाते हैं, जबकि अभियुक्त पक्ष हमेशा पुलिस से मेल होने का धौंस जमा कर मुकदमा उठाने की बात कहते हैं.
पीड़ित परिवार ने बताया कि चाट का रुपये मांगने पर 25 दिनों पूर्व ही लाठी एवं रड से बुरी तरह पिटाई की गयी थी, जिसका जख्म आज तक ठीक नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वारंट मांगा जा रहा है.