पेयजल के लिए पार्षदों ने घेरा
* पेयजल संकट के विरोध में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता के समक्ष समस्याओं का अंबार रखाशेखपुरा : शहर के कई वार्डो में पिछले कई माह से पेयजल संकट को लेकर मिल रही विभाग का कोरा आश्वासन से तंग आकर वार्ड पार्षदों ने पीएचइडी कार्यालय का घेराव किया. मुख्य पार्षद पिंकी देवी, पार्षद गंगा कुमार यादव […]
* पेयजल संकट के विरोध में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता के समक्ष समस्याओं का अंबार रखा
शेखपुरा : शहर के कई वार्डो में पिछले कई माह से पेयजल संकट को लेकर मिल रही विभाग का कोरा आश्वासन से तंग आकर वार्ड पार्षदों ने पीएचइडी कार्यालय का घेराव किया.
मुख्य पार्षद पिंकी देवी, पार्षद गंगा कुमार यादव के नेतृत्व में पार्षदों ने कार्यपालक अभियंता के समक्ष समस्याओं का अंबार रखा. पार्षदों ने बताया कि नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड संख्या 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22 एवं 25 में महीनों से जलापूर्ति ठप है. इस दिशा में कई बार बैठकों में निर्णय पारित कर विभाग को पत्र भेजा गया.
परंतु आज तक पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हो सका है. इसके साथ ही पार्षदों ने पाइप लाइन में दर्जनों बार शिकायतों के बाद भी मरम्मती नहीं कराने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु शेखर ने पार्षदों को शांत करा कर कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार एवं सहायक अभियंता से वार्ता प्रारंभ कराया.
इस दौरान शहर में अवैध तरीके से लिये गये कनेक्शन की सूची नगर प्रशासन को सौंपने का निर्णय लिया गया ताकि कठोर कार्रवाई कर पानी की बरबादी पर अंकुश लगाया जा सके. इसके साथ ही सभी स्टैंड पोस्ट में नल लगाने का जिम्मा पीएचइडी विभाग को दिया गया. शहरी जलापूर्ति योजना में जले मोटरों को अविलंब बदलने, पार्षदों के द्वारा बताये गये 21 स्थानों पर पाइप लाइन में लिकेज की मरम्मती करने का फैसला लिया गया ताकि निर्बाध तरीके से पेयजल बहाल हो सके.
कार्यपालक अभियंता ने इन सारे बिंदुओं पर कार्य पूर्ण करने के लिए डेढ़ माह की मोहलत मांगी. साथ ही पेयजल आपूर्ति में किसी भी गड़बड़ी पर कार्यपालक अभियंता के मोबाइल नंबर 9431202488, सहायक अभियंता के 9973656164 एवं कनीय अभियंता 943169704 पर सूचना देने की बात कही, ताकि अविलंब कार्रवाई की जा सके. वहीं वार्ड पार्षदों ने कहा कि डेढ़ माह में अगर स्थिति नहीं सुधरी तब चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा.
मौके पर पार्षद कामता प्रसाद, मो. सफीक, पिंकी कुमारी, दिनेश कुमार, शकीला खातून, उषा देवी, नगीना देवी, अजय कुमार, उमा कुमारी, मो. शहबाज खान, जूली देवी, ज्योतिष कुमार, रिंकी देवी, मो. जलालउद्दीन, रामश्रृंगार यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.