22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों ने किया जम कर हंगामा

* श्री विधि के घटिया कीट पर हुए आक्रोशित, आपूर्तिकर्ता फरार* उच्चस्तरीय जांच को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी का किया घेराव* मौके पर पहुंचे विधायक व एसडीएम ने पकड़ी कई अनियमितताएं, गोदाम सीलअरियरी (शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित श्री विधि बीज वितरण समारोह में घटिया कीट मुहैया कराये जाने पर कृषकों ने जम […]

* श्री विधि के घटिया कीट पर हुए आक्रोशित, आपूर्तिकर्ता फरार
* उच्चस्तरीय जांच को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी का किया घेराव
* मौके पर पहुंचे विधायक व एसडीएम ने पकड़ी कई अनियमितताएं, गोदाम सील
अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित श्री विधि बीज वितरण समारोह में घटिया कीट मुहैया कराये जाने पर कृषकों ने जम कर बवाल किया. बीज को वापस लौटा कर कृषकों ने इसकी उच्चस्तरीय जांच को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी का घेराव किया. आक्रोशित कृषकों को देख आपूर्तिकर्ता फरार हो गये.

मौके पर ग्रामीण नंद किशोर प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, नवल वर्मा, रामाश्रय प्रसाद, कौशलेंद्र प्रसाद, जितेंद्र चौहान, हजारी चौहान एवं राधे चौहान समेत अन्य लोगों ने बताया कि श्री विधि किट के लिए अरियरी के डीहा, करकी एवं सोहदी गांव के 750 किसानों का चयन किया गया था. मगर कीट में घटिया सामग्री दी जा रही है.

इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी एवं एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि कीट जांच में कई अनियमितताएं पायी गयी हैं. उन्होंने बताया कि कीट में एनपीके उर्वरक के स्थान पर सुफला खाद दी जा रही थी, जबकि धान बीज में 25 से 30 फीसदी गड़बड़ी है, जबकि संशोधित अरहर में खेसारी और गंदगी की मिलावट पायी गयी है. विधायक एवं अधिकारी ने इसकी उच्चस्तरीय जांच कर जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की बात कही.

इसके साथ ही विधायक एवं एसडीएम ने कृषकों से सादे वाउचर पर हस्ताक्षर कराने एवं वाउचर कृषकों को नहीं देने का भी गंभीर मामला सामने आया. मौके पर कृषि विभाग श्री विधि किट रखे गोदाम को जांच कार्रवाई पूरी होने तक सील कर दिया गया है. इस मौके पर बीडीओ बलराम सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, मुखिया आलोक कुमार, मो. सरफराज आलम, अंचलाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें