डिवाइन लाइट स्कूल को मिला अनापत्ति प्रमाणपत्र
बरबीघा (शेखपुरा) : स्थानीय डिवाइन लाइट ग्रुप ऑफ स्कूल के सीनियर सेक्शन को विगत दो दिन पूर्व बोर्ड द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र दे दिया गया तथा सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन भी समर्पित कर दिया गया. यह जानकारी स्कूल के उपप्रबंध निदेशक सुधांशु कुमार ने दी. विद्यालय परिसर में अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के […]
बरबीघा (शेखपुरा) : स्थानीय डिवाइन लाइट ग्रुप ऑफ स्कूल के सीनियर सेक्शन को विगत दो दिन पूर्व बोर्ड द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र दे दिया गया तथा सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन भी समर्पित कर दिया गया.
यह जानकारी स्कूल के उपप्रबंध निदेशक सुधांशु कुमार ने दी. विद्यालय परिसर में अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बाद आयोजित बैठक में पत्रकारों को सुधांशु कुमार ने बताया कि इस प्रकार की उपलब्धियों का सारा श्रेय विद्यालय के कुशल प्रबंधन के साथ-साथ तमाम सहयोगी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को है.
सुधांशु कुमार ने कहा कि विगत एक दशक से विद्यालय द्वारा सीबीएसइ के दशवीं वर्ग की परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं की संख्या शत-प्रतिशत रही है. इसके कारण अभिभावकों का विश्वास विद्यालय के प्रति बढ़ा है. उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे-82 के निकट राष्ट्रीय मानक अहर्ता को पूरा करने के लिए उपलब्ध करायी गयी भूमि पर विद्यालय का एक नया भवन निर्माणाधीन है, जिसे निर्मित कर संसाधन व उपस्कर से सुसज्जित कर स्थानीय छात्र-छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन में विद्यालय अपना और भी सर्वश्रेष्ठ मेहनत प्रस्तुत करेगा. मौके पर सीनियर सेक्शन के प्राचार्य अरविंद मानव, जूनियर सेक्शन की प्राचार्या किरण सिंह, मुख्य निदेशक रोहित कुमार आदि उपस्थित थे.