सभी लाभुकों को शीघ्र मिले योजना का लाभ
शेखपुरा : सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बैंक खाते में सीधे भेजे जानेवाली डीबीटी योजना के शेखपुरा में क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में इस योजना के शत-प्रतिशत लाभुकों को शीघ्र यह सुविधा देने पर बल दिया गया. जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक […]
शेखपुरा : सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बैंक खाते में सीधे भेजे जानेवाली डीबीटी योजना के शेखपुरा में क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में इस योजना के शत-प्रतिशत लाभुकों को शीघ्र यह सुविधा देने पर बल दिया गया.
जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव ने बताया कि शेखपुरा में 6540 लाभुकों का डीबीटी के लिए चयन किया गया है. जिसमें विभिन्न प्रकार के छात्रवृत्ति से जुड़े और जननी बाल सुरक्षा से जुड़े लाभुकों का डीबीटी के लिए चयन किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार के छात्रवृत्ति से जुड़े और जननी बाल सुरक्षा से जुड़े लाभुक शामिल है.
पहली जुलाई से इस योजना की शुरुआत शेखपुरा में किये जाने के बाद भी अभी 4609 लाभुकों का ही फोटोग्राफी कर आधार कार्ड बनाया जा सकता है. हालांकि इस योजना के 5500 लाभुकों का खाता बैंकों में खोल दिया गया है. जिलाधिकारी ने इस कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारी और फोटोग्राफी कार्य करने वालों को दिया है.