ठंड बढ़ने से लोग घरों में दुबके रहे

शेखपुरा : सुबह से ही हाड़ को कंपा देने वाले ठंड ने जिला के जनजीवन की रफ्तार को धीमा कर दिया है. अचानक इस कोहरे के कारण बढ़ गयी ठंड से लोगों का सामान्य जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. सरकारी तथा न्यायालय कार्य के अलावा खेतों और अन्य कारखानों में काम करने वालों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 12:54 AM

शेखपुरा : सुबह से ही हाड़ को कंपा देने वाले ठंड ने जिला के जनजीवन की रफ्तार को धीमा कर दिया है. अचानक इस कोहरे के कारण बढ़ गयी ठंड से लोगों का सामान्य जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. सरकारी तथा न्यायालय कार्य के अलावा खेतों और अन्य कारखानों में काम करने वालों का भी बुरा हाल है. इस घने कोहरे से सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे है.

यह सिलसिला पिछले दो दिनों से जारी है और आगे भी जारी रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस तरह के मौसम आम तौर पर 25 दिसंबर के बाद देखी जाती थी तथा इस साल जानकार 15 दिसंबर तक ऐसे घने कोहरा और ठंड का अनुमान लगा रहे थे.

परंतु समय के पूर्व मौसम के बदले इस मिजाज को लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. आधी रात के बाद से ही धीरे-धीरे पूरे आसमान को कोहरे से ढंक लेने के बाद यह कोहरे को चादर दोपहर बाद तक नहीं हट पाता है. कार्यालय आने और जाने वाले 10 बजे तक वाहन की बत्ती जला कर ही गाड़ी चला रहे थे. कई यात्री तथा माल वाहक वाहन घने कुहरे के कारण पीली बत्ती भी जलाये चल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version