शेखपुरा : जिले का स्वास्थ्य महकमा में जारी खींचतान अब गंभीर रूप धारण कर लिया है. खास कर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के तबादले को लेकर सीएस और डीएम के अलग-अलग निर्देश ने असमंजस की स्थिति उत्पन्न कर दी है.
जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी पर अगर नजर डाले तब सिविल सर्जन के आदेश से हुए तबादले के बाद पदस्थापित चिकित्सा प्रभारी के रूप में डॉ. महेंद्र प्रसाद खुद की दावेदारी मान रहे है. वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी द्वारा सीएस के तबादला आदेश को निरस्त करने के बाद पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी कैलाश शर्मा ने भी अपनी दावेदारी कायम कर रखी है.
इस मामले को लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉ. महेंद्र प्रसाद ने बताया कि कार्यालय के लिपिक प्रवीण कुमार का तबादला सदर अस्पताल में कर दिया गया था, परंतु उक्त लिपिक ने कार्यालय के आगत निर्गत पंजी समेत अन्य दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले रखा है. पिछले 29 जून को उक्त लिपिक को विरमित करने के बाद कार्यालय में नई पंजी खोल कर कामकाज का निपटारा किया जा रहा है.