बीसीए में नामांकन बंद होने से छात्र नाराज
* विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने टीएस कॉलेज में प्रदर्शन कर कुलपति का पुतला फूंकाहिसुआ : प्रदेश भर के कॉलेजों में बीसीए में नामांकन पर रोक लगाये जाने के कारण छात्र नाराज हैं. बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने टीएस कॉलेज के कार्यालय के पास प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने […]
* विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने टीएस कॉलेज में प्रदर्शन कर कुलपति का पुतला फूंका
हिसुआ : प्रदेश भर के कॉलेजों में बीसीए में नामांकन पर रोक लगाये जाने के कारण छात्र नाराज हैं. बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने टीएस कॉलेज के कार्यालय के पास प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.
कार्यकर्ताओं ने कुलपति का पुतला दहन करने के साथ जल्द नामांकन चालू कराने की मांग की. जानकारी के अनुसार, प्रदेश के लगभग 85 कॉलेजों में चल रहे बीसीए कोर्स में नामांकन पर रोक लगा दी है. प्रत्येक कॉलेज में औसतन 60 से 180 छात्रों का दाखिला प्रतिवर्ष हो रहा था. नामांकन में रोक से हजारों छात्र मायूस हुए हैं.
परिषद के जिला संयोजक ओंकार शर्मा व उपाध्यक्ष सोनू कुमार के नेतृत्व में कौशिक कुमार, जितेंद्र कुमार, दिवाकर कुमार, निरंजन कुमार, अजरुन कुमार, दिवाकर, सुमन, विकास, मोनू आदि ने प्रदर्शन किया. प्राचार्य व कुलपति को ज्ञापन देकर कोर्स शुरू नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन, बंद व जाम की धमकी दी गयी.
इधर, कॉलेज के बीसी कोर्स के प्रभारी प्रो जयनंदन ने बताया कि आठ जुलाई के बाद मामला साफ होने की संभावना है. तब तक नामांकन के बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता.