14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों ने पीएचसी में जड़ा ताला

शेखपुरा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी में पारिश्रमिक राशि का भुगतान नहीं किये जाने से आक्रोशित पोलियोकर्मियों ने कार्यालय में ताला जड़ कर नारेबाजी की. पोलियोकर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी महेंद्र प्रसाद समेत अन्य कर्मियों को दफ्तर रहने के बावजूद मुख्य द्वार में ताला जड़ कर भुगतान की मांग को लेकर आक्रोश प्रकट किया. नाराज […]

शेखपुरा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी में पारिश्रमिक राशि का भुगतान नहीं किये जाने से आक्रोशित पोलियोकर्मियों ने कार्यालय में ताला जड़ कर नारेबाजी की. पोलियोकर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी महेंद्र प्रसाद समेत अन्य कर्मियों को दफ्तर रहने के बावजूद मुख्य द्वार में ताला जड़ कर भुगतान की मांग को लेकर आक्रोश प्रकट किया.

नाराज पोलियोकर्मियों में जगदीश चौहान, विनोद कुमार, कौशलेंद्र कुमार, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, धीरज कुमार, आशुतोष कुमार व नागमणी राय मौजूद थे. पोलियोकर्मियों ने बताया कि पिछले अप्रैल व जून माह में चलाये गये दोनों पोलियो चक्र में आज तक पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है. प्रखंड में 18 सुपरवाइजर व 58 टीम का दो चक्रों का पारिश्रमिक राशि बकाया है.

प्रति सुपरवाइजर 2100 व टीम के प्रति कर्मी 900 रुपये का बकाया राशि भुगतान नहीं किया जा रहा है. कर्मियों ने बताया कि अन्य प्रखंडों में पोलियोकर्मियों को एक पखवारा पूर्व ही राशि का भुगतान कर दिया गया है. मौके पर चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि लिपिक का तबादले के कारण भुगतान की प्रक्रियाओं में थोड़ी बाधा उत्पन्न हुई है. 27 जून को जिले से आवंटन प्राप्त कराया गया था. प्रभारी के पहल पर पोलियोकर्मी को मनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें