चेवाड़ा (शेखपुरा) : पुलिस ने चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकरामा से एक देशी कट्टा के साथ युवक सुबोध यादव को गिरफ्तार किया है. पिस्तौल का भय दिखा कर लोगों को डराने वाले इस युवक को प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है. युवक के पास से पुलिस ने एक कारतूस भी बरामद किया है. युवक के पास से पुलिस ने एक कारतूस भी बरामद किया है.
Advertisement
कट्टे के साथ युवक धराया
चेवाड़ा (शेखपुरा) : पुलिस ने चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकरामा से एक देशी कट्टा के साथ युवक सुबोध यादव को गिरफ्तार किया है. पिस्तौल का भय दिखा कर लोगों को डराने वाले इस युवक को प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है. युवक के पास से पुलिस ने एक कारतूस भी बरामद […]
युवक के खिलाफ पहले से भी लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को युवक गांव में बेवजह हथियार का प्रदर्शन कर रहा था. लोगों को डराने के लिए हवा में फायर भी कर रहा था. प्राप्त सूचना पर पुलिस एकरामा पहुंच युवक सुबोध यादव को कब्जे में ले लिया. चेवाड़ा थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय के नेतृत्व में एकरामा पहुंची पुलिस को युवक को कब्जे में करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. युवक के आपराधिक इतिहास के कारण गांव के लोग काफी भयभीत रहते थे और खुल कर कोई पुलिस को इसके कृत्यों के बारे में जानकारी भी नहीं दे पाता था.
गौरतलब है कि इसके पूर्व पुलिस ने लखीसराय-शेखपुरा पथ पर सिरारी के पास वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ चार लुटेरों को गिरफ्तार किया था और पुलिस उस मामले में अभी अनुसंधान चला ही रही है. हालांकि इस मामले का सड़क लूट में गिरफ्तार लोगों से कोई संबंध नहीं था. एकरामा के आपराधिक पृष्ठभूमि वाले सुबोध यादव का नाम पहले से थाना के गुंडा पंजी में दर्ज थी.उधर सुबोध यादव की गिरफ्तारी से गांव के लोगों में खुशी देखी जा रही है और शांति के आसार बढ़ गये दिखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement