14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद ने 12 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

शेखपुरा : प्रशासनिक तानाशाही, बीज वितरण में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी, सीडीपीओ द्वारा नजराना वसूली सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष छात्र जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ बुद्धन भाई के नेतृत्व में धरना दिया गया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रशासनिक मनमानी, योजनाओं में मची लूट, बीज वितरण में अनियमितता […]

शेखपुरा : प्रशासनिक तानाशाही, बीज वितरण में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी, सीडीपीओ द्वारा नजराना वसूली सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष छात्र जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ बुद्धन भाई के नेतृत्व में धरना दिया गया.

धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रशासनिक मनमानी, योजनाओं में मची लूट, बीज वितरण में अनियमितता को लेकर आक्रोश दिखा. जिलाध्यक्ष ने नीतीश कुमार की सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश तीव्र रफ्तार से सूबे के विकास का दावा करते है. वहीं दूसरी तरफ सूबे का प्रत्येक क्षेत्र भ्रष्टाचार के दलदल में धंसता जा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निर्मित दलदल में धंस कर कराहने वाले किसानों एवं आम लोगों के कराहने की आवाज सुशासन की सरकार को सुनाई नहीं पड़ रही है. उन्होंने कहा कि बीज वितरण में व्यापक गड़बड़ी के कारण किसानों की कमर टूट रही है.

उन्होंने सीडीपीओ पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि सीडीपीओ द्वारा नाजायज वसूली किये जाने के कारण आंगनबाड़ी सेविकाएं घटिया भोजन खिलाने को विवश है. उन्होंने जनवितरण प्रणाली, मनरेगा में धांधली, पेयजल समस्या, भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी रखने की बात कही. मौके पर प्रियदर्शी, मनोज कुमार, अजय सिंह, नारायण सिंह, संजय सिंह, दिलीप साव, बजरंग बली सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें