डीएम ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षण
शेखपुरा : स्वास्थ्य महकमे में तबादले को लेकर दो शीर्ष अधिकारियों के अलग-अलग आदेश से कर्मियों में ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. स्वास्थ्य कर्मी असमंजस में थे कि किसका आदेश माने और किसका नहीं माने. यह खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार […]
शेखपुरा : स्वास्थ्य महकमे में तबादले को लेकर दो शीर्ष अधिकारियों के अलग-अलग आदेश से कर्मियों में ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. स्वास्थ्य कर्मी असमंजस में थे कि किसका आदेश माने और किसका नहीं माने.
यह खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को पीएचसी अरियरी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व चिकित्सा प्रभारी केपी शर्मा अनुपस्थित पाये गये. जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ कई बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई का निर्देश सिविल सजर्न को दिया है.
वहीं पल्स पोलियो के कर्मियों के पारिश्रमिक भुगतान में बाधा को लेकर सिविल सर्जन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा डीएम ने आवश्यक दस्तावेजों को एक कमरे में बंद कर सरकारी कार्य बाधित करने व तबादले के बाद भी प्रभार नहीं देने के आरोप में प्रधान लिपिक प्रवीण कुमार को निलंबित करने का निर्देश दिया है.
मौके पर जिलाधिकारी ने साफ लहजे में कहा कि तबादले के बाद योगदान में आनाकानी करनेवाले कर्मियों से सख्ती से निबटा जायेगा. वहीं अस्पताल का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने आउटसोर्सिग में गड़बड़ी पर एजेंसी की भी जम कर क्लास लगायी. साथ ही दोबारा शिकायत मिलने पर अनुबंध रद्द करने का भी चेतावनी दी. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अरियरी में डॉ महेंद्र प्रसाद व शेखपुरा में डॉ अशोक कुमार को चिकित्सा प्रभारी बने रहने का निर्देश दिया.