चिराग का आगमन टलते ही छिड़ा सियासी घमसान

शेखपुरा : जमुई के लोजपा सांसद चिराग पासवान के कथित आगमन का कार्यक्रम टलते ही शुक्रवार को पक्ष और विपक्ष की राजनैतिक सियासत तेज हो गयी. सांसद के आगमन को स्थगित बता कर राजद के युवा जिलाध्यक्ष सतपाल यादव एवं उनके समर्थकों ने जम कर नाराजगी जाहिर की. शहर के श्यामा सरोवर पार्क में सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 1:04 AM

शेखपुरा : जमुई के लोजपा सांसद चिराग पासवान के कथित आगमन का कार्यक्रम टलते ही शुक्रवार को पक्ष और विपक्ष की राजनैतिक सियासत तेज हो गयी. सांसद के आगमन को स्थगित बता कर राजद के युवा जिलाध्यक्ष सतपाल यादव एवं उनके समर्थकों ने जम कर नाराजगी जाहिर की. शहर के श्यामा सरोवर पार्क में सांसद के वादाखिलाफी रवैये के खिलाफ तख्ती लगा कर विरोध प्रकट किया.

मौके पर युवा राजद नेता ने कहा कि जमुई आगमन के क्रम में घंटे भर का भी वक्त शेखपुरा वासियों के लिए नहीं निकल पाता. वोट मांगने के दौरान गलियों के खाक छानने वाले चिराग आज बाइपास पकड़ कर निकल जाते हैं. उन्होंने कहा कि जो सांसद आम जनता के बीच आना पसंद नहीं करते. भला वे किसी का क्या कल्याण कर सकते हैं. मौके पर नेताओं ने हमें सांसद से मिलना है.
कब दर्शन देंगे सांसद का श्लोगन लिखा तख्ती लेकर शोक प्रकट किया. राजद नेता सांसद के वादाखिलाफी नीतियों का विरोध कर रहे थे. इधर भाजपा के नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि अचानक मुंगेर में आयोजित बैठक में चले जाने के कारण वे शेखपुरा नहीं पहुंच सके. दूरभाष पर सांसद से सूचना मिली. वहीं भाजपा नेता ने कहा कि चिराग की लोकप्रियता बढ़ने से राजद के पेट में दर्द हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version