स्वास्थ्यकर्मी के आवास पर किया हमला

शेखपुरा : सदर अस्पताल, शेखपुरा में पदस्थापित टीबी रोग और एचआइवी जिला समन्वयक के आवास पर हमला किया गया. जिला मुख्यालय में ख्याति प्राप्त मारिया आश्रम के कर्ता–धर्ता पर हमला का आरोप लगाया गया है. इस मामले में समन्वयक भूषण कुमार ने न्यायालय में परिवाद दायर किया है, जिसमें मारिया आश्रम के संचालक श्रील सामन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2013 11:57 PM

शेखपुरा : सदर अस्पताल, शेखपुरा में पदस्थापित टीबी रोग और एचआइवी जिला समन्वयक के आवास पर हमला किया गया. जिला मुख्यालय में ख्याति प्राप्त मारिया आश्रम के कर्ताधर्ता पर हमला का आरोप लगाया गया है.


इस
मामले में समन्वयक भूषण कुमार ने न्यायालय में परिवाद दायर किया है, जिसमें मारिया आश्रम के संचालक श्रील सामन के साथसाथ अमृता, उदया और ज्योति को आरोपित किया गया है, जिसने 40-50 लोगों की संख्या में उसके आवास पर धावा बोल दिया.

मारिया आश्रम वाले आरोप लगा रहे थे कि मारिया आश्रम की एक गायब नौकरानी को उसने ही अगवा कर लिया है. देर शाम तक चली हुल्लड़बाजी में समन्वयक के गिरिहिंडा स्थित सरकारी आवास में जबरन प्रवेश कर उसे बंधक बना कर सामान को तरह तितरबितर कर दिया.

हालांकि, हमले की घटना के बाद पुलिस वहां पर पहुंच कर मामले की जांच की और समन्वयक को पूरी तरह निर्दोष पाया, परंतु पुलिस द्वारा आवास पर हमला करने संबंधी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया. समन्वयक भूषण कुमार ने आरोप लगाया कि एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के कर्ताधर्ता द्वारा कानून को अपने हाथ में लेकर उसके आवास पर हमला बोल कर उसकी प्रतिष्ठा को तारतार कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version