* सरकारी कार्यालयों व आवासों पर विद्युत विभाग सख्त
* ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौड्रिक ने जिलाधिकारी को दिये कई निर्देश
शेखपुरा : सरकारी कार्यालयों और आवासों पर बिजली चोरी करनेवाले भी अब जेल की हवा खायेंगे तथा जुर्माना अदा करना होगा. इस संबंध में राज्य ऊर्जा विभाग काफी सक्रिय हो गया है. इस तरह की बिजली की बरबादी को बरदाश्त करने को तैयार नहीं है.
सरकारी सूत्रों के अनुसार इस संबंध में बुधवार को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौड्रिक ने जिलाधिकारी को कई निर्देश जारी किये हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिजली उपलब्धता की समीक्षा करते हुए यह निर्देश जारी किया है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिजली उपलब्धता की समीक्षा करते हुए यह निर्देश जारी किया है. कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ–साथ बिजली विभाग के अभियंता भी मौजूद थे. ऊर्जा विभाग के सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि इसके पूर्व भी मुख्य सचिव द्वारा सभी सरकारी कार्यालय और आवास में मीटर लगाने का निर्देश दिया गया था तथा इस पर कई जिलों से झूठा प्रतिवेदन भी सरकार को सुपुर्द कर दिया गया था, परंतु एसटीएफ द्वारा की गयी औचक जांच में यह फर्जी पाया गया.
सचिव ने जिलाधिकारी को मीटर नहीं लगानेवाले सरकारी कार्यालय और आवास के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा और जुर्माना करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा और सभी बिजली चोरी रोकने के लिए भी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. बिजली विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विद्युत आपूर्ति, जले ट्रांसफॉर्मर आदि बदलने के लिए भी निर्देश जारी किया गया है.