फलों की कीमत बढ़ने से इफ्तार फीका
शेखपुरा : बढ़ती महंगाई के कारण इस बार रमजान का इफ्तार फीका हो गया है. रमजान को लेकर बाजारों में फलों की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसके कारण रमजान के इफ्तार पार्टी में फलों का जायका कम पड़ दिख रहा है. मो इरशाद, मो.जैनुल, मो अशरफ इमाम व मो सरफराज ने बताया कि महंगाई […]
शेखपुरा : बढ़ती महंगाई के कारण इस बार रमजान का इफ्तार फीका हो गया है. रमजान को लेकर बाजारों में फलों की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसके कारण रमजान के इफ्तार पार्टी में फलों का जायका कम पड़ दिख रहा है. मो इरशाद, मो.जैनुल, मो अशरफ इमाम व मो सरफराज ने बताया कि महंगाई के कारण फलों सहित कई उपयोगी वस्तुओं की कीमत बढ़ जाने से इफ्तार की थाल में फलों की कमी आ गयी है. डॉ जैनुल अब्दीन ने बताया कि सुखी–संपन्न लोग तो महंगी कीमतों में भी फल खरीद लेते हैं, लेकिन गरीब परिवार वंचित हो जाते हैं.