दुर्घटनाओं में दो की मौत

* शेखोपुरसराय के सुमिया व केवटी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव की घटना * आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़कशेखपुरा/बरबीघा : रविवार की अहले सुबह शेखोपुरसराय एवं केवटी थाना क्षेत्र के दो अलग–अलग घटनाओं में हुई बालिकाओं की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों ही गांवों के सड़क मार्ग को घंटों बाधित कर दिया. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 12:49 AM

* शेखोपुरसराय के सुमिया केवटी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव की घटना

* आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

शेखपुरा/बरबीघा : रविवार की अहले सुबह शेखोपुरसराय एवं केवटी थाना क्षेत्र के दो अलगअलग घटनाओं में हुई बालिकाओं की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों ही गांवों के सड़क मार्ग को घंटों बाधित कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के सुगिया गांव के समीप सुबह पांच बजे शौच के लिए जा रही तीन वर्षीया मनकी कुमारी को तेज रफ्तार से रहे ट्रक ने कुचल दिया.

इस घटना में ननिहाल में एक शादी में आयी कृष्णा मालाकार की नतनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना के बाद सड़क पर अनियंत्रित वाहन संचालन में पुलिसिया लापरवाही एवं मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक बरबीघा, शेखोपुर सड़क मार्ग को बाधित कर दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि बरबीघा की ओर से शेखोपुर की ओर जा रहे ट्रक ने घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहा, परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं दूसरी घटना दिन के करीब 11 बजे केवटी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव के समीप हुई. वहां 13 वर्षीया बालिका भैंस चरा रही थी, तभी तेज रफ्तार से रही बोलेरो ने बालिका को कुचल दिया, जिसमें मौके पर ही बालिका ने दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देकर बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन संचालक को गिरफ्तार करने एवं मुआवजे की मांग को लेकर करीब एक घंटे तक सड़क जाम रखा. जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई. दोनों घटनाओं में क्षेत्रीय थानाध्यक्षों ने स्थिति पर काबू पाते हुए काफी मशक्कतों के बाद जाम को तोड़वाया एवं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version