शेखपुरा : समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक में जिलाधिकारी ने प्रखंडवार योजना की जानकारी ली और कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में एक जुलाई से केंद्र सरकार की आठ योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों के बैंक खाते तक पहुंचाया जायेगा. इसके लिए एनपीआर कार्ड और बैंक खाता अनिवार्य होगा.
उन्होंने बताया कि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग के आठ प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 35 हजार लाभुकों का चयन किया गया है. इन लाभुकों के साथ-साथ सभी प्रकार की योजनाओं के लाभ सीधे बैंक खाते से ही उपलब्ध कराया जायेगा.
जिलाधिकारी ने एक जुलाई से प्रारंभ होनेवाली इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए सभी प्रखंडों के बीडीओ को हर हाल में गति लाने का निर्देश दिया है. साथ ही शेखपुरा शहर एवं घाटकुसुम्भा प्रखंड में काम कर रही कंपनी को भागने के बाद अविलंब वैकल्पिक व्यवस्था की पहल शुरू कर दी है.