कीड़ों से परेशान हैं केजीबी की छात्राएं
अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड अंतर्गत बेलछी गांव के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बेलछी की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं जहरीले कीड़े से लंबी अवधि से परेशानियों का सामना करने को विवश हैं. गंदगी के कारण उत्पन्न कीड़ों के कारण विद्यालय की कई छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के विभिन्न हिस्सों में जले का निशान उभरने लगा है. ऐसे […]
अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड अंतर्गत बेलछी गांव के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बेलछी की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं जहरीले कीड़े से लंबी अवधि से परेशानियों का सामना करने को विवश हैं. गंदगी के कारण उत्पन्न कीड़ों के कारण विद्यालय की कई छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के विभिन्न हिस्सों में जले का निशान उभरने लगा है. ऐसे में पीड़िता को काफी जलन एवं बेचैनी से जूझना पड़ रहा है.
पीड़िता शिक्षिका रचना कुमारी, पिंकी सिन्हा, रेखा कुमारी, छात्राएं नीलू कुमारी, रानी कुमारी, बेबी कुमारी, रंजू कुमारी, विद्यालय अध्यक्ष अनिल ठाकुर समेत अन्य ने बताया कि विगत माह से अनेक शरीर के विभिन्न हिस्सों पर जले का निशान उभरने लगा एवं तेजी से फैलने लगा है. वर्तमान समय में पीड़िता की संख्या करीब दो दर्जन तक पहुंच चुकी है.
इसी क्रम में शुक्रवार को गांव में आयोजित स्वास्थ्य चेतना शिविर में कई छात्राओं ने चिकित्सकों से जांच करायी. मौके पर पूछे जाने पर चिकित्सकों ने बताया कि एक अलग प्रकार का कीड़ा चाटने से यह रोग उत्पन्न हो गया है. वहीं पीड़ित शिक्षिकाओं ने यह बताया कि कई बार जांच के लिए पानी दिया गया है, परंतु जांच रिपोर्ट अब तक नहीं पहुंच पायी है.