13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी पूरी

शेखपुरा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह की अंतिम तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के टाउन हॉल शेखपुरा में दोपहर 12 बजे आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम को लेकर जिले भर के मैट्रिक व इंटर की छात्र–छात्राओं में काफी उत्साह का माहौल है. जिले में दूसरे वर्ष आयोजित होनेवाले इस सम्मान समारोह का शुभारंभ […]

शेखपुरा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह की अंतिम तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के टाउन हॉल शेखपुरा में दोपहर 12 बजे आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम को लेकर जिले भर के मैट्रिक इंटर की छात्रछात्राओं में काफी उत्साह का माहौल है.

जिले में दूसरे वर्ष आयोजित होनेवाले इस सम्मान समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एसपी मीनू कुमारी करेंगी, जबकि इस मौके पर छात्रछात्राओं का हौसलाफजाई करने के लिए सह प्रायोजक एसकेटीपीएल जेवीएम के डायरेक्टर विजय सम्राट संतोष कुमार यादव मौजूद रहेंगे.

मौके पर एटेक्स कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर मनीष कुमार, कुशल इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर प्रमोद कुशवाहा, ससबहना कॉलेज ससबहना के प्राचार्य देवेंद्र प्रसाद, कारे पंचायत की मुखिया रिंकू देवी, नवजीवन विद्यालय ससबहना के प्राचार्य कमलेश कुमार मानव, संत कोलंबस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्रवण कुमार, ज्ञान सागर कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर संतोष कुमार भी बच्चों का हौसलाफजाई करेंगे.

प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर टाउन हॉल में निर्धारित समय पर कार्यक्रम का उद्घाटन के बाद स्कूली छात्रछात्राएं अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रभात खबर के इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले संस्थानों के वोलेंटियर्स अतिथियों के स्वागत में तैनात दिखेंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के भी व्यापक प्रबंध किये जायेंगे.

प्रतिभा सम्मान समारोह की सफलता को लेकर प्रभात खबर की टीम पिछले एक पखवारे से कड़ी मशक्कत में जुटे है. प्रतिभा सम्मान के इस महाआयोजन के दौरान जिले के सभी मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के सभी संकायों के वैसे छात्रछात्राओं को सम्मानित किया जायेगा, जो अपनेअपने विद्यालय में तीन टॉपर विद्यार्थी है.

प्रभात खबर के इस महाअभियान की सराहना करते हुए वार्ड पार्षद वरिष्ठ पत्रकार गंगा कुमार यादव ने कहा कि समाचार संकलन और प्रेषण के साथसाथ सामाजिक क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठा कर समाज में बेहतर संदेश दे रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें