विकास को विराम नहीं
शेखपुरा : बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बिहार के विकास को विराम नहीं देने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को निचले स्तर तक पार्टी को मजबूती प्रदान करने की अपील की. जब बिहार के विकास की लड़ाई की मुहिम अपने मुकाम पर पहुंचने वाली थी तब घटक (भाजपा) इससे अलग हो गयी. प्रदेश […]
शेखपुरा : बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बिहार के विकास को विराम नहीं देने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को निचले स्तर तक पार्टी को मजबूती प्रदान करने की अपील की. जब बिहार के विकास की लड़ाई की मुहिम अपने मुकाम पर पहुंचने वाली थी तब घटक (भाजपा) इससे अलग हो गयी.
प्रदेश अध्यक्ष शनिवार को स्थानीय टाउन हॉल में जदयू पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. जिला जदयू अध्यक्ष डॉ. अर्जुन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकसभा में पार्टी के उपनेता सांसद रंजन प्रसाद यादव, जमुई सांसद भूदेव चौधरी, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाबिर अली खां, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, विधायक रणधीर कुमार सोनी, अमर कुमार अग्रवाल, सुन्नी वक्फ बोर्ड के इरशामुल्ला, मेहता ज्ञानचंद, विपिन कुमार यादव, अनिता, रेणु सिंह,
जयशंकर कुमार शर्मा, जिप अध्यक्ष नरेश महतो आदि बड़ी संख्या में पार्टी के नेताओं ने अपने विचार रखे तथा बदली परिस्थिति में पार्टी को सभी स्तर पर मजबूत करने तथा बूथ स्तर पर कम से कम ग्यारह सदस्यों का दल बनाने के लिए एक माह की समयसीमा तय की है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते थे कि भाजपा के साथ गठबंधन टूटे.
उन्होंने भाजपा द्वारा गुजरात मॉडल और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के राग अलापने के बीच गठबंधन धर्म संबंधी कुछ प्रश्न उठाये थे. परंतु घटक वालों ने उसका कोई जवाब देना जरूरी नहीं समझा. लोकसभा में जदयू के उप नेता रंजन प्रसाद यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का सवाल ही नहीं है.
यदि वे प्रधानमंत्री बन गये तब देश टूट जायेगा. उन्होंने याद दिलाया कि बीजेपी के बड़े-बड़े नेता भी 2005 से ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही गुणगान करते थे. बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तो नीतीश को प्रधानमंत्री की काबिलियत वाला मुख्यमंत्री मानते थे. इसके पूर्व सम्मेलन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा था.
पार्टी के कार्यकर्ता 11 बजे से ही टाउन हॉल में आना शुरू कर दिया था और शाम के पांच बजे तक दल के बड़े नेता का बेसब्री से इंतजार करते रहे. बाद में पार्टी के नेता रविवार को बरबीघा में भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बंद कमरों में भी गुफ्तगू करेंगे.