सम्मान पाकर छात्रों का बढ़ा हौसला
शेखपुरा : शेखपुरा में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र–छात्राओं को सम्मानित करते हुए शेखपुरा एसपी मीनू कुमारी ने कहा कि दसवीं कक्षा में पढ़नेवाले छात्र ही हमारे भविष्य की रीढ़ हैं. आगे की प्रतियोगिताओं में सफलता के लिए दसवीं कक्षा में अच्छा करना बहुत ही जरूरी है. इसी से हमारे कैरियर […]
शेखपुरा : शेखपुरा में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र–छात्राओं को सम्मानित करते हुए शेखपुरा एसपी मीनू कुमारी ने कहा कि दसवीं कक्षा में पढ़नेवाले छात्र ही हमारे भविष्य की रीढ़ हैं. आगे की प्रतियोगिताओं में सफलता के लिए दसवीं कक्षा में अच्छा करना बहुत ही जरूरी है.
इसी से हमारे कैरियर की रीढ़ सुदृढ़ होगी और हम किसी भी सफलता को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभा को सम्मानित करने की आवश्यकता है. पहले बिहार में यह कम होता था. प्रभात खबर द्वारा किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है.
उन्होंने अपना निजी अनुभव बच्चों के बीच बांटते हुए कहा कि 2010 में सिविल सर्विस की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद उन्हें भी यूथ आइकन का अवार्ड दिया गया तब बहुत अच्छा लगा और आम बच्चों को भी सम्मानित होने के बाद वैसा ही लग रहा होगा. समारोह में उपस्थित बच्चों को मुख्य अतिथि एसपी ने बताया कि दसवीं के बाद भी लगातार मेहनत करनी होगी तब आगे का स्वर्णिम भविष्य आपका इंतजार कर रहा होगा.
समारोह में उपस्थित छात्राओं को देख कर एसपी काफी गद्गद हो रही थीं. समारोह को संबोधित करते हुए शेखपुरा के अनुमंडलाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि इस प्रकार के सम्मान से छात्र–छात्राओं को काफी प्रोत्साहन मिलता है तथा प्रभात खबर द्वारा किये जानेवाला यह प्रयास काफी सराहनीय है.
समारोह में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट फामरूला अभी तक इजाद नहीं हुआ है. कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता के अंतिम पायदान पर पहुंचा जा सकता है. उन्होंने अपने एक निजी अनुभव बच्चों को बताते हुए कहा कि जो अपनी शुरुआती दिनों में मेहनत नहीं करते उन्हें भविष्य में काफी मेहनत करनी पड़ती है और अभी से मेहनत कर लेने से भविष्य सुखमय और आरामदायक हो जाता है.
पिछले साल भी शेखपुरा सहित पूरे राज्य के सफल छात्र–छात्राओं को प्रभात खबर ने सम्मानित किया था और यह मुहिम आगे भी चलता रहेगा. मौके पर संत कोलंबस पब्लिक स्कूल और नवजीवन विद्यालय ससबहना के छात्र–छात्राओं ने आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. तालियों की लगातार गड़गड़ाहट के बीच छोटे–छोटे स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति की.
संस्कार पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र आकाश कुमार ने अपनी समसामयिक कविता से लोगों का मन मोह लिया. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान के सह प्रयोजक भी काफी उत्साह के साथ बच्चों को सम्मानित करने में जुटे हुए थे.
सह प्रायोजकों में कारे पंचायत की मुखिया रिंकु देवी, एटेक्स कंप्यूटर एजुकेशन के मनीष कुमार, एसकेटीपीएल के संजय गोप, ज्ञान सागर कंप्यूटर के संतोष कुमार, माता अहिल्या आइटीआइ के अमित कुमार, ससबहना कॉलेज, नवजीवन विद्यालय ससबहना के कमलेश कुमार मानव, आइशर ट्रैक्टर के एकमात्र अधिकृत विक्रेता मां माधुरी इंटरप्राजेज के प्रोपराइटर पंकज कुमार, जेवीएम के संतोष कुमार, संत कोलंबस स्कूल के प्राचार्य श्रवण कुमार सिन्हा, संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रायोजक और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.
समारोह को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा था. समारोह में सम्मानित होनेवाले सभी छात्र–छात्राओं के नाम प्रभात खबर में पहले ही प्रकाशित किया गया था. समारोह में चंद्रशेखर नसीब बांके महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाकांत सिंह, प्राध्यापक डॉ दिनेश सिंह सहित कई सरकारी और निजी विद्यालय के प्राचार्य और गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
समारोह के बीच में मंच पर स्पेक्ट्रम के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिए किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी जा रही थी. खास कर एसबीआइ द्वारा शिक्षा ऋण, वाहन ऋण, मकान ऋण आदि प्राप्त करने के सरल उपाय बताये जा रहे थे. इसके अलावा कई और संस्थानों ने बच्चों को जानकारी के लिए तथा मेडिकल और इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रमों की जानकारी के समारोह स्थल पर स्टॉल लगा रखे थे, जिनमें गोल, मेडिटेक आदि प्रमुख थे. समारोह में जिले में सफलतम 250 से ज्यादा बच्चों को सम्मानित किया गया.