शेखपुरा : जिला जल एवं स्वच्छता अभियान के तहत जिले में बेस लाइन सर्वेक्षण कार्य किया जायेगा. सभी घरों में पेयजल और शौचालय की स्थिति जानने के उद्देश्य से यह सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है.
डीडीसी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि आगामी दो सप्ताह तक चलनेवाले इस सर्वे कार्य में क्षेत्र के सभी शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत सचिव और सांख्यिकी सलाहकार लगाये जायेंगे. डीडीसी मंगलवार को समाहरणालय में जिले के सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ आदि के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा के तहत जलाये जा रहे कार्यो तथा इसमें जॉब कार्ड धारियों के स्थिति के बारे में समीक्षा की गयी. साथ ही सभी पंचायतों में मनरेगा भवन बनाने को लेकर भूमि चयन का कार्य करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण को लेकर भी भूमि चयन कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने को कहा गया है. साथ ही इंदिरा आवास निर्माण और इंदिरा आवास के साथ शौचालय निर्माण की भी समीक्षा की गयी. इसके अलावे भी डीडीसी ने जिला परिषद् आदि की कई योजनाओं की समीक्षा की तथा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को लिखित प्रतिवेदन देने का आदेश दिया.