अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड के कई गांवों में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाया. चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान दर्जनों लोगों पर कार्रवाई की गयी. हुसैनाबाद गांव स्थित कंपोजिट शराब दुकान में बगैर मीटर के विद्युत का उपयोग करते पाया गया.
सहायक अभियंता विद्युत मो मोख्तार ने बताया कि अनुज्ञपित धारी सुधीर कुमार सिन्हा के विरुद्ध प्राथमिकी की कार्रवाई की जा रही है तथा उसका खींचा गया बिजली तार को काट दिया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि अफशरडीह गांव में प्रवीण कुमार के मील में पांच एचपी का मोटर विद्युत चोरी करते पकड़ी गयी.
इसके अलावा फूलचोढ़ में मकरू, अफरडीह गांव में श्रीकांत कुमार एवं महुली तथा बेलछी मोड़ के समीप कई घरों में छापेमारी के दौरान विद्युत चोरी पकड़ी गयी. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल चौदह लोगों पर करीब ढ़ाई लाख रुपये का जुर्माना किया गया है व प्राथमिकी की कार्रवाई की जा रही है. विद्युत विभाग द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान से विद्युत की चोरी करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है. वहीं अधिकारियों ने कहा कि अवैध बिजली उपभोक्ताओं को बख्शा नहीं जायेगा.