अनाथ दीपक को मिला 10 हजार का चेक
शेखपुरा : लंबे अंतराल से सामाजिक सुरक्षा का आस लगाये 60 लाभुकों के इंतजार का लम्हा बुधवार को खत्म हो गया. लाभुकों के हाथ में योजना का चेक मिल सके, इसके लिए अनुमंडल कार्यालय में ही कैंप लगा कर चेक का वितरण किया गया. वर्ष 2010 में अपने माता–पिता के निधन से अनाथ हो गये […]
शेखपुरा : लंबे अंतराल से सामाजिक सुरक्षा का आस लगाये 60 लाभुकों के इंतजार का लम्हा बुधवार को खत्म हो गया. लाभुकों के हाथ में योजना का चेक मिल सके, इसके लिए अनुमंडल कार्यालय में ही कैंप लगा कर चेक का वितरण किया गया.
वर्ष 2010 में अपने माता–पिता के निधन से अनाथ हो गये चौथी कक्षा के दीपक और उसकी दो बहनों को सहायता के रूप में 10 हजार के चेक का लाभ दिया गया. अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि 01 अप्रैल, 2012 के पूर्व जिन व्यक्तियों की मौत हुई है, उनके आश्रितों को 10-10 हजार का चेक वितरण किया गया, जबकि उक्त तिथि के बाद मृतक के आश्रितों को 20-20 हजार के चेक से लाभान्वित किया गया.
आवेदन के आलोक में 21 लाभुकों को 10-10 हजार, जबकि 39 लाभुकों को 20-20 हजार रुपये का लाभ दिया गया. बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बरबीघा प्रखंड के लाभुकों की उपस्थिति अच्छी रही. कैंप में विकास मित्रों की पहचान के बाद सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ दिया गया. बुधवार को लगभग एक दर्जन लाभुकों को यह लाभ दिया गया.