22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री विधि प्रशिक्षण से लैस हो रहे रोपनहार

अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड के सोहदी एवं मौलानगर में श्री विधि धान की रोपनी कर अन्य किसानों को सुखाड़ से लड़ने के लिए प्रेरित किया गया. सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होने के कारण भी कुछ किसान धान की रोपनी करने से अपने को रोक नहीं पा रहे हैं. परियोजना निदेशक आत्मा लाल, वचन राम […]

अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड के सोहदी एवं मौलानगर में श्री विधि धान की रोपनी कर अन्य किसानों को सुखाड़ से लड़ने के लिए प्रेरित किया गया. सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होने के कारण भी कुछ किसान धान की रोपनी करने से अपने को रोक नहीं पा रहे हैं. परियोजना निदेशक आत्मा लाल, वचन राम ने कहा कि श्री विधि धान पूरे जिले के लिए वरदान साबित होगा.

वर्षा नहीं होने से बिचड़े जल रहे हैं, लेकिन कुछ किसान मेहनत कर किसी तरह बिचड़ों को बचा कर श्री विधि धान की रोपनी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुखाड़ से निबटने के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ईश्वरी राम ने बताया कि सोहदी के सुभाष यादव, राजीव रंजन, तारकेश्वर यादव समेत अन्य किसानों ने लगभग 12 एकड़ धान की रोपनी विधिपूर्वक किया गया.

उसी प्रकार मौलानगर के किसान अंजु कुमारी, रामकृष्ण कुमार, राकेश यादव, रंजीत कुमार, रामप्रकाश कुमार, रामप्रवेश कुमार ने 10 एकड़ रोपनी की. प्रखंड कृषि पदाधिकारी समेत सभी किसान सलाहकारों ने रोपनी कार्य में अपने को अलग नहीं रख पाये. वे भी रोपनहारों के साथ रोपनी मे जुट गये, जिससे किसानों में काफी उत्साह देखा गया.

प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि रोपनी करनेवाले प्रति रोपनहारों को मजदूरी 144 रुपये तथा यात्रा भत्ता 78 रुपये दिया जाता है. अभी तक 200 रोपनहारों को मजदूरी दी गयी है. इस अवसर पर परियोजना निदेशक आत्मा लाल वचन राम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ईश्वरी राम, जिलाध्यक्ष सह किसान सलाहकार रामउदित कुमार, किसान सलाहकार, शशिभूषण कुमार, सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार, राजीव कुमार, सुनील कुमार तांती, रंजीत शर्मा समेत गांव के अन्य किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें