शेखपुरा : नगर क्षेत्र के चांदनी चौक मुख्यालय निवासी अल्पसंख्यक विधवा ने प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित विधवा नाजमा खातून ने आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोसी चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार सविता के खिलाफ मामला दर्ज कराने के पश्चात उसे लगातार धमकाया जा रहा है.
विधवा ने बताया कि मजदूरी कर किसी प्रकार वह अपने बाल-बच्चों का भरण पोषण करती है, लेकिन पड़ोस में रहने वाले चिकित्सक अक्सर उसे प्रताड़ित करते हैं. इसी क्रम में वह गली की ओर दरवाजा के सामने अन्य बगलगीर की तरह दो फुट छज्जा की ढलाई करवा रही थी तो आरोपित चिकित्सक अपने दोनों पुत्रों के साथ वहां पहुंचा एवं ढलाई का बांस फेंकते हुए तोड़-फोड़ मचाने लगा.
विधवा द्वारा विरोध जताये जाने पर उसके साथ भी मारपीट तथा ईल व्यवहार किया गया तथा चेन भी छीन लिया गया. पीड़िता ने बताया कि इस घटना को लेकर मामला दर्ज कराये जाने के पश्चात लगातार उसे धमकाया जा रहा है.पीड़िता ने इस पूरे मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है.