Advertisement
सोलर सिस्टम पर निर्भर होगी कलेक्ट्रेट की विद्युत व्यवस्था
मुहिम : सदर अस्पताल और अतिथिगृह में लगेंगे विशाल यूनिट शेखपुरा : समाहरणालय, अतिथिगृह और सदर अस्पताल की विद्युत व्यवस्था अब सोलर सिस्टम पर होगा. मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरनीय योजना अंतर्गत तीनों संस्थानों में सोलर सिस्टम का विशाल यूनिट तैयार किया जा रहा है. लगभग एक करोड़ 61 लाख के इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत […]
मुहिम : सदर अस्पताल और अतिथिगृह में लगेंगे विशाल यूनिट
शेखपुरा : समाहरणालय, अतिथिगृह और सदर अस्पताल की विद्युत व्यवस्था अब सोलर सिस्टम पर होगा. मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरनीय योजना अंतर्गत तीनों संस्थानों में सोलर सिस्टम का विशाल यूनिट तैयार किया जा रहा है.
लगभग एक करोड़ 61 लाख के इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत सबसे पहले समाहरणालय से की जायेगी. इसके लिए बेल्ट्रॉन नामक एजेंसी के माध्यम से युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है. सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली कट जाने पर जेनेरेटर पर निर्भरता की व्यवस्था को समाप्त करना है, ताकि ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण के साथ-साथ प्रत्येक माह डीजल के अतिरिक्त खर्च से निजात मिल सके.
इस योजना के तहत समाहरणालय एवं सदर अस्पताल में 25 केबीपी की समान क्षमता का सोलर प्लेट और बैटरी लगाया जायेगा. जबकि अतिथिगृह में 14 केबीपी की क्षमता वाले सोलर प्लांट को स्थापित किया जायेगा. इस नयी व्यवस्था से तीनों सरकारी संस्थान में प्रतिमाह लाखों रुपये के खर्च से बचाव के साथ आये दिन तकनीकी गड़बड़ियों से पहुंचने वाले बाधाओं से निजात मिल सकेगा.
क्या मिलेगा लाभ
समाहरणालय, अतिथिगृह एवं सदर अस्पताल में सोलर सिस्टम की नयी व्यवस्था का लाभ होगा. अगर सोलर सिस्टम से विद्युत आपूर्ति अगर ठीक-ठाक रही तब समाहरणालय में जेनरेटर पर प्रति माह करीब 70 हजार रुपये एवं सदर अस्पताल में प्रति माह लाख रुपये के अतिरिक्त व्यय के बोझ से राहत मिल सकेगा.
सदर अस्पताल में फिलहाल योजना पर ग्रहण
विद्युत आपूर्ति के लिए सोलर सिस्टम की यह नयी व्यवस्था पर फिलहाल ब्रेक लगने के आसार दिख रहे हैं.
ब्रेडा नामक एजेंसी के द्वारा जून-जुलाई के महीने में ही उक्त योजना के लिए तीनों संस्थानों पर मापी का कार्य कराया था. इसके बाद सारी प्रक्रिया को पूरी कर सदर अस्पताल में 84 सोलर प्लेट एवं 120 बैटरी की आपूर्ति की गयी. इस योजना के तहत जब सोलर कंपनी ने सिस्टम लगाने का काम शुरू करना चाहा तब सिविल सजर्न विजय कुमार सिन्हा के द्वारा ऊपरी तल्ले पर तीन सौ बेड का भवन निर्माण होने की बात कह कर कार्य कर तत्काल रोक लगा दिया है.
‘‘ सदर अस्पताल के ऊपरी तल्ले पर तीन सौ बेड भवन निर्माण का प्रस्ताव है. हालांकि इस दिशा में अभी कोई स्वीकृति प्राप्त नहीं हो सकी है. निर्माण के प्रत्यासा में फिलहाल सोलर सिस्ट प्लांट के निर्माण पर रोक लगाया गया है.‘‘
विजय कुमार सिन्हा, सिविल सजर्न
‘‘ प्रदूषण और अतिरिक्त आर्थिक व्यय के दृष्टिकोण से सोलर सिस्टम की योजना बेहतर विकल्प है. संवेदक को अविलंब योजना को मूर्त रूप देने का निर्देश दिया गया है.‘‘
प्रणव कुमार, डीएम, शेखपुरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement