नकली शराब के मामले में मुख्य सरगना की गिरफ्तारी नहीं
शेखपुरा : नकली शराब के कारोबार के मामले में मुख्य सरगना ब्रजेश पटेल उर्फ जीना राजगीर का रहने वाला यह सरगना पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका. जबकि इस पूरे कारोबार में सदर प्रखंड अंतर्गत कोसरा पंचायत के मुखिया निवास राय की भी संलिप्तता सामने आयी है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए टाउन […]
शेखपुरा : नकली शराब के कारोबार के मामले में मुख्य सरगना ब्रजेश पटेल उर्फ जीना राजगीर का रहने वाला यह सरगना पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका. जबकि इस पूरे कारोबार में सदर प्रखंड अंतर्गत कोसरा पंचायत के मुखिया निवास राय की भी संलिप्तता सामने आयी है.
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पचना स्थित कंपोजिट शराब की दुकान में नकली शराब का खेप उतारे जाने के दौरान की गयी छापेमारी में कारे गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ काला, चालक सुभाष साहनी, भिट्ठा पर मोहल्ला निवासी सुनील कुमार,सेल्समैन संजय यादव को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ के दौरान इससे पहले जीएन बीघा में माल उतारे जाने का खुलासा हुआ.
तब उस गांव में छापेमारी की गयी व मुखिया निवास राय के खलिहान से आठ गैलन स्पिरिट बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी कारोबारी नकली शराब राजगीर के ब्रजेश पटेल उर्फ जीना से खरीदते थे. थानाध्यक्ष ने इस मामले में पचना स्थित कंपोजिट शराब दुकान के मालिक संजय यादव एवं पवन कुमार महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.