केजीबी की छात्रा से छेड़खानी पर हंगामा

अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड के केजीबी बेलछी में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ पूर्व एचएम द्वारा छेड़खानी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर बवाल काटा. आक्रोशित भीड़ ने एचएम विपिन रजक की जम कर धुनाई कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसपी मीनू कुमारी, एएसपी मृत्युंजय चौधरी एवं महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2013 12:39 AM

अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड के केजीबी बेलछी में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ पूर्व एचएम द्वारा छेड़खानी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर बवाल काटा. आक्रोशित भीड़ ने एचएम विपिन रजक की जम कर धुनाई कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसपी मीनू कुमारी, एएसपी मृत्युंजय चौधरी एवं महिला थानाध्यक्ष ने पीड़ित छात्र के साथ घंटों पूछताछ की.

इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि 25 जुलाई की दोपहर जब सभी बच्चे भोजन करने गये थे, आरोपित पूर्व प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार बैठा ने शौच करने गयी आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी की. इसके बाद छात्रा को जुबान बंद रखने के लिए छात्रा को जबरन 50 रुपये भी दे दिये. मौके पर उग्र परिजन और स्थानीय भीड़ ने प्रधानाध्यापक एवं महिला शिक्षिका पर मामले को दबाये रखने का आरोप लगा कर जहां एचएम की पिटाई कर दी वहीं महिला शिक्षिका पर भी हमला बोलना चाहा. इस दौरान महिला शिक्षिका एवं छात्राएं छात्रावास में दुबके रहने को विवश रही. दो दिनों तक इस गंभीर मामले को दबाये रखने की साजिश का खुलासा हुआ तब वहां पहुंच कर परिजनों ने दूरभाष पर थानाध्यक्ष एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सूचना दी.

करीब दो घंटे के इंतजार के बाद जब परिजनों ने एसपी को सूचना दी तब अधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंचा. एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि छात्रा से पूछताछ में प्रथम दृष्टया मामला सत्य पाया गया है. आरोपी पूर्व एचएम पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इधर आरोपी एचएम कृष्ण कुमार बैठा ने कहा कि विद्यालय में वरीय शिक्षक होने के कारण प्रभार दिये जाने का विवाद चल रहा था. घटना इसी से जुड़ा हुआ राजनैतिक षडयंत्र है.

Next Article

Exit mobile version