14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू सभी सीटों पर लड़ेगा चुनाव

शेखपुरा : जदयू के जमुई सांसद भूदेव चौधरी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में जदयू अकेले सभी सीटों पर लड़ेगा. रविवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि चुनाव पूर्व जदयू किसी पार्टी या गंठबंधन के साथ समझौता नहीं करेगा. इस संबंध में पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार चुनाव परिणाम […]

शेखपुरा : जदयू के जमुई सांसद भूदेव चौधरी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में जदयू अकेले सभी सीटों पर लड़ेगा. रविवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि चुनाव पूर्व जदयू किसी पार्टी या गंठबंधन के साथ समझौता नहीं करेगा. इस संबंध में पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार चुनाव परिणाम आने के बाद ही अपनी रणनीति स्पष्ट करेंगे. उन्होंने दावा किया कि एनडीए से नाता तोड़ने के बाद जदयू का मनोबल बढ़ा हुआ है.

जदयू के कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज है तथा बिहार को विकास की पटरी पर आगे बढ़ाने में अपना जी-जान लगाने को आतुर है. पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल देश के सभी राजनीतिज्ञों में सर्वोपरि है. स्पष्ट सूझ-बूझ वाले विकास की राजनीति करने वालों में इनके जोड़ का नेता अभी देश के पास नहीं है.

पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में उन्होंने बताया कि मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर विधायकों में कहीं भी असंतोष नहीं है. कुछ महत्वाकांक्षा रह सकती है, परंतु इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्णय सर्वमान्य होगा. आगामी संसद सत्र में खाद सुरक्षा अधिनियम पर जदयू द्वारा किसी निर्णय पर नहीं पहुंचने की बात बतायी. उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्च स्तर पर पार्टी में विचार विमर्श के बाद कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें