शेखपुरा : जिला उत्तरदायित्व समिति की पहली बैठक शनिवार को हुई. समिति के जिलाध्यक्ष व जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान समिति के सदस्य, सचिव, अपर समाहर्ता व सदस्य एसपी मीनू कुमारी ने कई अहम फैसले लिये.
बैठक की जानकारी देते हुए डीडीसी अनिल चौधरी ने बताया कि बैठक के दौरान जिले में तीन माह से लंबित करीब 18 भ्रष्टाचार व अन्य आरोपों से घिरे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की लंबित जांच का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया. जांच के लिए समयसीमा का निर्धारण कर इन मामलों का निष्पादन के लिए विशेष निरीक्षण कमेटी का भी गठन किया गया.