चालक की पिटाई से बिगड़ी हालत

* गाड़ी रोक रहे जवान को कुचलने का किया था प्रयास शेखपुरा : नो इंट्री में जबरन प्रवेश कर जा रही गाड़ी को रोकने गये डीएम आवास पर तैनात आरक्षी को कुचल कर भागने में विफल चालक की जम कर धुनाई कर दी गयी. इस घटना में मौके पर घायल जवान अभय शंकर को उपचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 3:51 AM

* गाड़ी रोक रहे जवान को कुचलने का किया था प्रयास

शेखपुरा : नो इंट्री में जबरन प्रवेश कर जा रही गाड़ी को रोकने गये डीएम आवास पर तैनात आरक्षी को कुचल कर भागने में विफल चालक की जम कर धुनाई कर दी गयी. इस घटना में मौके पर घायल जवान अभय शंकर को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं पुलिस पिटाई में जख्मी चालक नालंदा जिले के ससौर गांव निवासी सूरज देव यादव को गंभीर अवस्था में पुलिस सुरक्षा के बीच सदर अस्पताल में भरती कराया गया.

उपचार कर रहे चिकित्सक डॉ एमपी. सिंह ने बताया कि घायल चालक सीने के गंभीर दर्द से पीड़ित है. इसकी जांच के लिए एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा है. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नशे में धुत चालक मुरगा ढोनेवाले वाहन को लेकर नो इंट्रीवाले क्षेत्र वीआइपी रोड में घुसा दिया था.

इस दौरान डीएम आवास पर तैनात जवान ने जब उसे रोकना चाहा, तो वाहनचालक नशे की हालत में जवान को कुचल कर भागना चाहा. वहां तैनात अन्य जवानों ने उसे पकड़ कर टाउन थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस कस्टडी में भी उक्त चालक ने काफी हंगामा किया. टाउन थानाध्यक्ष ने पुलिस कस्टडी में चालक की पिटाई से इनकार किया है.

वहीं मौके पर मौजूद परिजन ने आरोप लगाया कि पुलिस कस्टडी में गंभीर रूप से पिटाई की गयी है, जिसके कारण शरीर पर भी कई जख्मों के निशान हैं. इस घटना के बाद पीड़ित चालक के समुचित उपचार के लिए अनुमंडलाधिकारी एवं वरीय उपसमाहर्ता मधुसूदन प्रसाद को सदर अस्पताल भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version