कॉमन सर्विस सेंटर अगले माह से

शेखपुरा : जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि जिले में अगले माह से कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएमएस काम करना शुरू कर देगा. जिले में इस तरह के सात केंद्र बनाये गये हैं. सभी प्रखंडों में एक-एक केंद्र के अलावा जिला मुख्यालय में भी एक केंद्र कार्यरत रहेगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में उपस्थित लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 10:09 AM

शेखपुरा : जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि जिले में अगले माह से कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएमएस काम करना शुरू कर देगा. जिले में इस तरह के सात केंद्र बनाये गये हैं.

सभी प्रखंडों में एक-एक केंद्र के अलावा जिला मुख्यालय में भी एक केंद्र कार्यरत रहेगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि यह चुनाव आयोग के निर्देश पर खोला जा रहा है.

अगले माह तक सभी केंद्रों के लिए स्थान तय कर दिया जायेगा और इस केंद्र पर किये जाने वाले कार्य के लिए कर्मी भी तैनात कर दिये जायेंगे. इस कॉमन सेंटर पर मतदाता अपना नाम जुड़वा सकेंगे. साथ ही, साथ नाम कटवाने तथा नाम-पता का संशोधन भी सहजता से कर सकेंगे और लंबित कार्यो के बारे में उसी केंद्र से प्राप्त कर सकेंगे.

जिलाधिकारी ने बताया कि वैसे तो जिले के सभी मतदान केंद्र के लिए बीएलओ तैनात है, जिले के वेबसाइट पर इन सभी बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर भी अंकित है. परंतु सशक्त लोकतंत्र के लिए अभी और अधिक लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने की आवश्यकता है.

इस कार्य में सभी राजनीतिक दल की भूमिका महत्वपूर्ण है. राजनीतिक दल द्वारा तैनात बूथ लेवर एजेंट भी आम लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़वाने में मदद कर सकते हैं. अभी मतदाता सूची में महिला का अनुपात कम है. प्रत्येक एक हजार मतदाता पर अभी मात्र 960 महिला मतदाता का नाम ही दर्ज हो पाया है.

जब तक अधिक से अधिक लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं आ सकेगा तब तक अधिक से अधिक लोग मताधिकार के प्रयोग नहीं कर सकेंगे और कम वोट से निर्वाचित प्रतिनिधियों से हमारा लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version