दर्जन भर लोग जख्मी
* दो पक्षों में हिंसक झड़प, मामला दर्ज बरबीघा (शेखपुरा) : नगर पंचायत के फैजाबाद मोहल्ले में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सूत्रों ने बताया कि कई दिनों से किसी मुद्दे को लेकर दो पक्षों में मनमुटाव चल रहा था. और आखिरकार वह मारपीट में […]
* दो पक्षों में हिंसक झड़प, मामला दर्ज
बरबीघा (शेखपुरा) : नगर पंचायत के फैजाबाद मोहल्ले में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सूत्रों ने बताया कि कई दिनों से किसी मुद्दे को लेकर दो पक्षों में मनमुटाव चल रहा था. और आखिरकार वह मारपीट में बदल गया, जिसमें कई लोग जख्मी हो गये.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी व्यक्तियों को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल में भेज दिया. जख्मी व्यक्तियों को अस्पताल में भेजे जाने एवं पुलिस के द्वारा मामले में हस्तक्षेप करने पर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया, परंतु दोनों पक्षों के परिजनों के द्वारा एक–दूसरे पर आरोप लगाते हुए बरबीघा थाना में थानाध्यक्ष मैथिलीशरण एवं मिशन ओपी प्रभारी सुजीत वारसी के समक्ष अपने आप को निदरेष बताया जाने लगा.
मिशन ओपी प्रभारी सुजीत वारसी ने बताया कि घटना स्थल से मो. खुर्शीद आलम, मो. राजा आलम, मो. निसार, आलम की जख्मी अवस्था में रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जा रहा है, जबकि इनके परिवार के महिला सदस्यों में आयशा, सिमरन, शबनम को भी पीड़ित बताया जा रहा है. सुजीत वारसी ने कहा कि दूसरे पक्ष के इमरान खान, गुफरान खान एवं कामरान खान को भी रक्त रंजित अवस्था में भरती कराया गया है.
* बच्चों को लेकर छिड़ा संघर्ष
अस्पताल में इलाज करा रहे इमरान खान एवं गुफरान खान ने बताया कि दो दिन पूर्व से ही खुर्शीद आलम के द्वारा उसके सभी भाइयों को पीटने का षड्यंत्र रचा जा रहा था. सिर फटी अवस्था में इमरान ने बताया कि मंगलवार की सुबह मोहल्ले के दो बच्चों के बीच जब वह लड़ाई को शांत करा रहा था तो खुर्शीद आलम के साथ अन्य कई लोगों ने लोहे के रॉड एवं लाठी डंडे से उनकी पिटाई कर दी, जबकि सिर फटने के बाद मो. खुर्शीद आलम ने भी मो. फारूख खान के तीनों बेटों पर इसी प्रकार का आरोप लगाते हुए मो. मन्नान, मो. निसार, मो. रियाज, मो. परवेज को अभियुक्त बनाया गया. ओपी प्रभारी सुजीत वारसी ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.