14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा का विशेष महत्व

* जिले के 20वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की धूम, उत्सव जैसा था माहौल शेखपुरा : शेखपुरा के 20 वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए शेखपुरा के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा राष्ट्र निर्माण का सबसे पुनीत काम है और इस काम को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ–साथ शिक्षकों को […]

* जिले के 20वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की धूम, उत्सव जैसा था माहौल

शेखपुरा : शेखपुरा के 20 वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए शेखपुरा के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा राष्ट्र निर्माण का सबसे पुनीत काम है और इस काम को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथसाथ शिक्षकों को चुनौती के रूप में लेना होगा.

क्षणिक लोभ या आलोचना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों के मान मर्दन से छात्रों का मान स्वयं गिर जाता है और उसका भविष्य भी अंधकारमय हो जाता है.स्थानीय परेड ग्राउंड में बुधवार को दीप जला कर जिले का 20 वां स्थापना दिवस समारोह का भव्य उद्घाटन किया गया.

इस अवसर पर शेखपुरा के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के अलावा एसपी मीनू कुमारी, एडीएम रामाशीष राम, डीडीसी अनिल कुमार चौधरी, जिप उपाध्यक्ष दयानंद चौधरी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, सीडीपीओ और पुलिस कर्मी मंच पर मौजूद थे. जिलाधिकारी ने शेखपुरा में भारत सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गयी. प्रत्यक्ष लाभ अंतरण यानी डीबीटी के बारे में लोगों को आगे बढ़ कर लाभ लेने की अपील की.

इस योजना के प्रथम चरण में सभी लाभुकों के बैंकों में खाता खोलने के बाद अब द्वितीय चरण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों का बैंकों में खाता खुलवाने की बात कही. इस योजना के माध्यम से लाभुकों के खाते में सभी भूमि के नया खतियान बनाने की महत्वाकांक्षी योजना में भी लोगों को बढ़चढ़ कर भाग लेने को कहा. भूमि सर्वे के लिए सभी अपने जमीन संबंधी कागजात प्रशासन को उपलब्ध करावें.

स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए शेखपुरा की एसपी मीनू कुमारी ने जिला प्रशासन द्वारा बालिकाओं के इनामी मैराथन और बालकों की इनामी प्रतियोगिता का आयोजित करने की प्रशंसा की. साथ ही महाभारत काल से ही की. हिडिम्भा के नाम पर प्रसिद्ध गिरिहिंडा बुद्ध की तपोभूमि, शेरशाह के आगमन से लेकर स्वतंत्रता आंदोलन, किसान आंदोलन के दौरान विभिन्न आंदोलनों के शेखपुरा से जुड़े होने की विस्तार से चर्चा की. समारोह में एडीएम रामाशीष राम ने बताया कि शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है तथा गरीबी शिक्षा में कही भी आड़े नहीं आती है. सरकार और प्रशासन द्वारा शिक्षा के रोज नये कार्यक्रम बनाये जा रहे हैं.

समारोह में जिप उपाध्यक्ष दयानंद चौधरी ने शेखपुरा को मॉडल जिला बनाने के लिए प्रशासन और निर्वाचित प्रतिनिधियों से आह्वान किया. मुख्य समारोह में शेखपुरा के डीडीसी अनिल कुमार चौधरी ने सभी लोगों को विस्तार से धन्यवाद ज्ञापन किया. समारोह मैराथन और तैराकी के विजेताओं को पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया गया. साथ ही कृषि यांत्रिकीकरण के तहत विभिन्न कृषि यंत्रों की खरीद के संबंध में भी चेक किसानों को प्रदान किया गया.

* खेल प्रतिभा का खूब रहा दबदबा
शेखपुरा
: शेखपुरा जिले के 20 वें स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने को लेकर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए जहां प्रतिभागियों में खासा उत्साह रहा, वहीं इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ भी उमड़ी.

बालिकाओं की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में खुशबू एवं तैराकी में कन्हैया ने बाजी मारी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बरबीघा की टीम विजयी रही. बुधवार की प्रात: पुलिस केंद्र के समक्ष से मैराथन दौड़ प्रारंभ किया गया. प्रतियोगिता में कुल 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. एसपी मीनू कुमारी ने हरी झंडी दिखा कर प्रतिभागियों को रवाना किया. पुलिस केंद्र से लेकर श्यामा सरोवर पार्क तक सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी थी एवं एहतियात के तौर पर यातायात परिचालन को कुछ समय तक रोका गया.

मैराथन दौड़ में बरबीघा की खुशबू कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए करीब 9:30 मिनट में दौड़ पूरी की. वहीं द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर बरबीघा की प्रतिभागी क्रमश: रश्मि भारती एवं नीतू कुमारी ने कब्जा जमाया. प्रथम विजेता खुशबू पहले भी बेस्ट एथलीट का खिताब जीत चुकी है.

विजेताओं को क्रमश: सात हजार, पांच हजार एवं तीन हजार रुपये का चेक दिया गया. तत्पश्चात श्यामा पोखर में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 57 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी मीनू कुमारी की मौजूदगी में स्वास्थ्य टीम ने प्रतिभागियों की उपयुक्त जांच की.

प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कटारी गांव के कन्हैया कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर अरियरी प्रखंड अंतर्गत फर पर गांव निवासी सुबोध कुमार एवं घाट कोसुम्भा के गोरे लाल ने तृतीय स्थान हासिल किया. गौरतलब है कि बिहार दिवस के मौके पर आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में भी सुबोध ने द्वितीय एवं गोरेलाल ने तृतीय स्थान हासिल किया था, जबकि उस समय प्रथम विजेता ने चोट के कारण इस बार प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया.

विजेताओं को डीएम एवं एसपी ने सम्मानित किया. वहीं श्यामा सरोवर पार्क में ही पुलिस केंद्र शेखपुरा एवं बरबीघा के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बरबीघा की टीम ने शेखपुरा को 25-22 एवं 26-25 से परास्त किया. प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों में खासा उत्साह दिखा.

बड़ी तादाद में पहुंचे दर्शक खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते रहे. हालांकि वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों ने मैच रेफरी पर पक्षपात का आरोप भी लगाया एवं विरोध जताया. विजेता खिलाड़ियों को डीएम एवं एसपी द्वारा सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें