Advertisement
मुखिया पद के नामांकन में तेजी
उपचुनाव के लिए मतदान पहली मार्च को निर्धारित शेखपुरा : पंचायत उप चुनाव के तहत मुखिया पद के लिए नामांकन का कार्य जोरों पर चल रहा है. मुखिया का एकमात्र पद शेखपुरा प्रखंड के हथियावां ग्राम पंचायत का रिक्त है. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में इस पद पर एक महिला सहित तीन ने नामांकन पत्र […]
उपचुनाव के लिए मतदान पहली मार्च को निर्धारित
शेखपुरा : पंचायत उप चुनाव के तहत मुखिया पद के लिए नामांकन का कार्य जोरों पर चल रहा है. मुखिया का एकमात्र पद शेखपुरा प्रखंड के हथियावां ग्राम पंचायत का रिक्त है. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में इस पद पर एक महिला सहित तीन ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उप चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि हथियावां ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए विमला देवी,अरुण कुमार तथा अशोक महतो ने अपना नामांकन परचा भरा.
इस उप चुनाव में नामांकन दाखिल करने की 6 फरवरी अंतिम तिथि है. उप चुनाव के लिए मतदान पहली मार्च को निर्धारित है. जबकि मतगणना उसके अगले दिन सोमवार दो मार्च को संपन्न किया जायेगा. एकमात्र मुखिया पद के अलावा जिले में तीन ग्राम कचहरी पंच तथा ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों के आठ सीट पर मतदान कराया जा रहा है. गौरतलब है कि 2011 में निर्वाचित हथियावां ग्राम पंचायत के मुखिया संजय ठाकुर के पदच्युत किये जाने के बाद यहां उप चुनाव कराने की नौबत आ गयी हे.
पंचायत मद से विकास कार्य तथा अन्य गड़बड़ी सामने आने पर पंचायती राज पदाधिकारी ने मुखिया को तत्काल प्रभाव से पदच्युत कर दिया था. हालांकि पदच्युत मुखिया ने सरकार के इस आदेश को पटना उच्च न्यायालय में चुनौती दे रखी है. इस बीच भले ही यह उप चुनाव हो परंतु इसे लेकर भी इस चुनाव में किस्मत आजमाने वालों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. नामांकन के दौरान उम्मीदवारों के समर्थक बड़ी संख्या में जुलूस की शक्ल में नामांकन के दौरान उम्मीदवारों के साथ थे. इस उप चुनाव में भी कई महत्वाकांक्षी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अपनी किस्मत आजमाने में जुट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement