Advertisement
शहर में दस दिनों से पानी नहीं, किया घेराव
शेखपुरा : शहर में लचर जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर प्रभात खबर में खबर प्रकाशन के बाद लोगों का आक्रोश खुल कर सामने आने लगा. शहर के वार्ड संख्या 11,12 एवं 13 में पिछले दस दिनों से ठप जलापूर्ति व्यवस्था के खिलाफ दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. मौके पर लोगों ने डीएम को लिखित […]
शेखपुरा : शहर में लचर जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर प्रभात खबर में खबर प्रकाशन के बाद लोगों का आक्रोश खुल कर सामने आने लगा. शहर के वार्ड संख्या 11,12 एवं 13 में पिछले दस दिनों से ठप जलापूर्ति व्यवस्था के खिलाफ दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया.
मौके पर लोगों ने डीएम को लिखित शिकायत भी की. आक्रोशित भीड़ में अहियापुर के मुकेश ने कहा कि जन्म से लेकर 28 वर्ष की आयु तक पेयजल संकट ही ङोल रहा हूं. शहर में 22 करोड़ की लागत से शहरी जलापूर्ति का क्रियान्वयन आज भी बेमानी साबित हो रही है. महीनों में दस दिन भी दस मिनट तक जलापूर्ति नहीं होती. इसका मुख्य कारण है कि शहर में ऊंचाई पर बसे इन टोलों के लिए पंप संख्या एक से जलापूर्ति की जा रही है, जो लगभग तीन किमी लंबे पाइप लाइन से पानी पहुंच पाना संभव नहीं है.
आबादी से सटे सर्किट हाउस के समीप पंप हाउस से जलापूर्ति की व्यवस्था बहाल होने की स्थिति में सुधार होगी. इसके लिए दो सालों से जनता दरबार में सामूहिक फरियाद लगाये जा रहे हैं. दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि दो साल के अंतराल में इस बड़ी आबादी का दर्द ना तो किसी प्रतिनिधि ने सुना और ना ही अधिकारियों ने इसकी सुध ली. फरवरी महीने में ही मई और जून जैसा पानी का किल्लत दुर्भाग्यपूर्ण है. स्थिति में सुधार न हुआ तब सड़क मार्ग ठप किया जायेगा. मौके पर सुरेश प्रसाद,रामाशीष यादव,अनिल कुमार,संदीप कुमार,सुभाष कुमार,टिंकु कुमार,मो सब्बीर खान समेत अन्य लोग मौजूद थे.
जलापूर्ति के लिए कसा शिकंजा
शेखपुरा.शहर के 27 वार्डो में शहरी जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार ने बताया कि शहर की लचर जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर मेकेनिकल जेइ को सख्त हिदायत दी गयी है. अभियंता ने बताया कि इसके पूर्व जलापूर्ति व्यवस्था पंप हाउस से डायरेक्ट की जा रही थी. इसके वजह से प्रेशर कम रहने के कारण कई टोलों में पानी नहीं मिल पा रहा है. प्रभात खबर के बाद अब जलापूर्ति जल मीनार से करने का निर्देश जारी किया गया है.
ताकि पाइप लाइन में आवश्यकतानुसार प्रेशर बना रह सके. इसके साथ ही पूरे दिन में तीन टाइम जल मीनार भर कर पानी आपूर्ति की व्यवस्था बहाल की जा सकेगी. इसके साथ ही पानी आपूर्ति एवं पाइप लाइन में लिकेज की स्थिति को सुधारने के लिए विशेष मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गयी है.
अवैध पानी कनेक्शन और स्टैंड पोसट से बरबाद हो रहे पानी को लेकर नगर प्रशासन को भी समुचित कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement