मुसलमान भाइयों ने आखिरी जुमे की नमाज अदा की

बरबीघा (शेखपुरा) : हिजरी संवत की सबसे पाक और मुबारक महीने की आखिरी जुम्मे को क्षेत्र के सभी मुसलमान भाइयों ने रहमत और करम बनाये रखने के लिए अल्ला पाक की इबादत कर नमाज अदा की. लगभग 22 दिनों से ऊमस भरी गरमी में पूरे यकीन और अकीदत के साथ रोजा रख पांचों वक्त की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 12:16 AM

बरबीघा (शेखपुरा) : हिजरी संवत की सबसे पाक और मुबारक महीने की आखिरी जुम्मे को क्षेत्र के सभी मुसलमान भाइयों ने रहमत और करम बनाये रखने के लिए अल्ला पाक की इबादत कर नमाज अदा की. लगभग 22 दिनों से ऊमस भरी गरमी में पूरे यकीन और अकीदत के साथ रोजा रख पांचों वक्त की नमाज अदा करने का यह दौर जारी रहेगा. चांद दीदार के बाद ईद की घोषणा के आसार में अब स्थानीय बाजार भी तरहतरह की मेवे मिष्ठान सेवइयों से सजने लगे हैं.

भूख को महसूस कर गरीबों की मदद के लिए जकत निकालने की रिवाज के तहत जरूरतमंदों को उनकी जरूरतें पूरी करने में मदद करने की रिवायत हैं. फैजाबाद निवासी मो जॉन, मो तनवीर, मो अनवर, मो जावेद मो जुल्फेकार अली नैयर ने बताया कि रमजान में अनुशासन और आपसी भाईचारे के साथसाथ लोगों को सहयोग की नसीहत भी दिया जाता है.

इधर, ईद की तैयारी में महंगाई पर उत्साह भारी पड़ता दिख रहा है. निकटवर्ती और आसपास के क्षेत्रों में हरगांवां, गिलानी, रमजानपुर, मुर्गियाचक, मुहल्ला पर, कन्हौली आदि में भी सामूहिक नमाज अदा कर मुसलमान भाइयों द्वारा सभी वर्गो पर अल्लाह की नेमत बनाये रखने के लिए दुआ मांगी जाती है.

आखिरी जुम्मे को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी देखी गयी. थानाध्यक्ष मैथिलीशरण ने बताया कि कई टीम गठित कर क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील माने जानेवाले इलाके में पेट्रोलिंग करने के साथसाथ पुलिसकर्मियों को एक दिन के लिए स्थायी प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version