हाइटेक होगा अरियरी का कृषि विज्ञान केंद्र

अरियरी (शेखपुरा) : कृषि विज्ञान केंद्र के जरिये सुखाड़ से राहत दिलाने की चलाये जा रही योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, बिहार एवं झारखंड के निर्देशक डॉ अजय कुमार ने सुखाड़ की हालातों पर कृषि वैज्ञानिकों के पूरी सजगता के साथ काम करने एवं किसानों को वैकल्पिक कृषि के क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 12:51 AM

अरियरी (शेखपुरा) : कृषि विज्ञान केंद्र के जरिये सुखाड़ से राहत दिलाने की चलाये जा रही योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, बिहार एवं झारखंड के निर्देशक डॉ अजय कुमार ने सुखाड़ की हालातों पर कृषि वैज्ञानिकों के पूरी सजगता के साथ काम करने एवं किसानों को वैकल्पिक कृषि के क्षेत्र में सक्षम बनाने का निर्देश दिया.

कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना में बेहतर स्थिति नहीं होने के कारण कृषि वैज्ञानिकों को जम कर क्लास लगायी. उन्होंने कहा कि सुखाड़ की हालत से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में किसानों को तोड़ी, मक्का, मूंग, फसल लगा कर अपनी क्षतिपूर्ति की भरपाई कर सकते है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित चौपाल, लगा कर कृषकों को आधुनिक कृषि से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी देने का निर्देश दिया.

मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र में बुनियादी सुविधाओं के अभाव को देखते हुए निर्बाध बिजली बहाल हो सके इसके लिए निजी ट्रांसफॉर्मर, उच्च प्रवाहित बोरिंग एवं दो मोटर साइकिल एवं कृषि कार्य के लिए जरूरी आवंटनों के जल्द ही मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

इसके साथ ही कृशि वैज्ञानिक एवं कर्मचारियों का आवास एवं किसानों के लिए कृषि विश्रम केंद्र एवं आधुनिक प्रयोगशाला के लिए राशि उपलब्ध करायी जायेगी. इस मौके पर डॉ अजय कुमार के अलावा डॉ विद्या शंकर सिन्हा, प्रो रामनरेश शर्मा, प्रो संजीत कुमार, डॉ धर्मेद्र नाथ पांडेय के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version